12th Sociology model set – 9 | Bihar board Sociology model paper class 12

12th Sociology model paper

Sociology model paper : below we are going to update Sociology model paper 9 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Sociology simple paper 9 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Sociology model paper set 9 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का मॉडल सेट 9 को हल करेंगे जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Sociology model paper class 12 Set – 9

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 9  
TIME :- 3 HOURS 15 minutes    FULL MARK – 100 
समय :- 3 घंटे 15 मिनट Sociology   (समाजशास्त्र)  पूर्णांक – 100 
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 100 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें | 

  1. ‘असुर विवाह’, विवाह का एक प्रकार है

 (A) जनजाति में

(B) मुसलमानों में

(C) हिन्दुओं में

(D) ईसाइयों में

Ans.A

  1. निम्न में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?

(A) धर्मनिरपेक्षता

(B) सांप्रदायिकता

(C) दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.B

  1. निम्न में से कौन समाज की विशेषता नहीं है?

(A) समाज मूर्त है

(B) परिवर्तनशीलता

(C) पारस्परिक निर्भरता

(D) पारस्परिक जागरूकता

Ans.A

  1. धर्म की उत्पत्ति के “मानावाद” के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(A) मैरेट

(B) टायलर

(C) मॉर्गन

 (D) दुीम

Ans.B

  1. आपसी सहमति से तलाक को मुसलमानों में कहा जाता है?

(A) मुबारत

(B) मुताह

(C) खुला

(D) डावर

Ans.C

6.”जाति एक अगतिशील वर्ग है।” यह परिभाषा किसकी है।

(A) धुरिये

(B) रिजले

(C) हट्टन

(D) कुले

Ans.A

  1. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है?

(A) भूमि विलगाव

(B) छुआछूत

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

  1. ‘कास्ट, क्लास एण्ड पावर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) हट्टन

(B) श्रीनिवास

(C) वेनेई

 (D) मजूमदार

Ans.C

  1. मुस्लिम समुदाय में कितने प्रकार के विवाह प्रचलित है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छः

Ans.A

  1. जाति का आधार क्या है?

(A) भाग्य

(B) कर्म

(C) पुनर्जन्म

(D) जन्म

Ans.D

  1. निम्न में से किसने ‘सोशियोलॉजी’ शब्दावली का सृजन किया?

(A) स्पेंसर

(B) अगस्त कॉम्ट

 (C) दुर्थीम

(D) कार्ल मार्क्स

Ans.B

  1. “भारत में भिन्नता में एकता निहित है, परन्तु मौलिक एकता उतनी स्पष्ट नहीं है, जितनी बाह्य भिन्नता।” ऐसा किसने कहा है?

(A) फिक्टर ने

(B) स्मिथ ने

(C) ग्रीन ने

(D) टॉयलर

Ans.B

  1. किस विद्वान ने समुदाय की परिभाषा में ‘हम की भावना’ का स्पष्ट उल्लेख

किया है?

(A) बोगार्डस ने

(B) गिंसबर्ग ने

(C) मैकाइवर ने

(D) किंग्सले डेविस ने

Ans.A

  1. इनमें कौन समुदाय का उदाहरण है?

(A) विद्यालय

(B) गाँव

(C) धर्म

(D) जाति

Ans.D

  1. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धांत के समर्थक

(A) स्पेंगलर

(B) सोरोकिन

(C) पैरेटो

(D) इनमें से सभी

Ans.D

  1. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य

कौन-सा था?

(A) हरियाणा

(B) मध्यप्रदेश

(C) केरल

(D) बिहार

Ans.A

17.शहरीकरण का लक्षण है

(A) व्यापार में विकास

(B) एक शहर के चारों ओर केंद्रों का विकास

(C) ग्रामीण से शहरी प्रवसन

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. निम्न में से किसने ‘ग्रामीण-नगरीय सातव्य’ की अवधारणा के विकास में

योगदान दिया?

(A) एस० सी० दूबे०

(B) सोरोकिन

(C) रेडफील्ड

(D) कॉम्ट

Ans.C

  1. जनसंख्या सूची स्तंभ किससे जुड़ा है?

(A) आयु और विवाह संरचना

(B) आयु और लिंग संरचना

(C) आयु और श्रम बल संरचना

(D) आयु और साक्षरता संरचना

Ans.B

  1. उदारीकरण, भूमंडलीकरण का किस प्रकार का तत्त्व है?

(A) सामाजिक

(B) आर्थिक

(C) राजनैतिक

(D) सांस्कृतिक

Ans.B

  1. बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है?

(A) संथाल

(B) टोडा

(C) मुंडा

(D) खस

Ans.B

  1. संयुक्त परिवार की प्रकृति होती है

(A) पूँजीवादी

 (B) समाजवादी

(C) साम्यवादी

(D) अराजकतावादी

Ans.B

  1. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म

Ans.B

  1. भारत में नातेदारी व्यवस्था का अध्ययन किसने किया है?

(A) कर्वे

(B) कपाडिया

(C) देसाई

(D) श्रीनिवास

Ans.A

  1. किस समाज में हठ विवाह का प्रचलन है?

(A) हिन्दू समाज में

(B) मुस्लिम समाज में

(C) जनजातीय समाज में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.C

  1. विनिमय विवाह का स्वरूप किस समाज में प्रचलित है?

(A) हिन्दू समाज

(B) सिख समाज

(C) आदिवासी समाज

 (D) मुस्लिम समाज

Ans.C

  1. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?

(A) मुसहर

(B) दुसाध

(C) रजक

 (D) धनुक

Ans.D

  1. अस्पृश्यों के लिए ‘अनुसूचित जाति’ शब्द का प्रयोग भारत सरकार के

अधिनियम के अन्तर्गत किया गया सन्

(A) 1935 में

(B) 1945 में

(C) 1955 में

(D) 1951 में

Ans.A

  1. निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

Ans.D

  1. भारत में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान संविधान की किस

धारा के अंतर्गत है?

(A) 330

(B) 301

 (C) 379

(D) 335

Ans.D

  1. स्त्रियों के निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें।

(A) अशिक्षा

(B) हिन्दू धर्म

(C) संयुक्त परिवार

(D) जाति व्यवस्था

Ans.D

  1. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष’ के रूप में घोषित किया?

(A) 2001

(B) 1975

(C) 1985

(D) 1980

Ans.C

  1. जब लैंगिक विषमता का सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त

होती है, तब इसे कहा जाता है

(A) सामाजिक विषमता

(B) सांस्कृतिक विषमता

(C) संस्थागत विषमता

(D) धार्मिक विषमता

Ans.C

 34, किसने कहा, “जातिवाद राजनीति में रूपान्तरित जाति के प्रति निष्ठा है”?

(A) लुंडबर्ग

(B) रिजले

 (C) हट्टन

(D) एन० प्रसाद

Ans.D

  1. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का दोष है?

(A) अस्पृश्यता की समस्या

(B) जातिगत संघर्ष

(C) सामाजिक शोषण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. बिहार में जातीय तनाव का कारण है

(A) जमीन

(B) फैशन

(C)शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.D

  1. निम्नलिखित में किसने राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया?

(A) मूरे

(B) मार्क्स

(C) लेनिन

(D) लॉक

Ans.D

  1. निम्न में से कौन जातिवाद के निवारण का उपाय है?

(A) जातीय संगठनों पर प्रतिबंध

(B) अंतर्जातीय विवाह

(C) सामाजिक शिक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. निम्नलिखित में से कौन सूचनाओं का प्राथमिक स्रोत है?

(A) अवलोकन

(B) व्यक्तिगत पत्र

(C) डायरियाँ

(D) इसमें से कोई नहीं

Ans.A

  1. निम्न में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है?

(A) गुमनामता

(B) प्रदूषण

(C) ‘मैं’ की भावना

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

 41.निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप नहीं है?

(A) विकास

(B) प्रगति

(C) उद्विकास

(D) बेरोजगारी

Ans.D

  1. जिला स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था को कहा जाता है

(A) जिला परिषद

(B) पंचायत समिति

(C) ग्राम पंचायत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

  1. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 1959 में

(B) 1951 में

(C) 1952 में

(D) 1948 में

Ans.A

  1. बिहार के ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित

किये गये हैं?

(A) 25%

(B) 33%

(C) 45%

(D) 50%

Ans.D

  1. भारतीय संविधान किस वर्ष स्वीकृत किया गया?

(A) 1948

(B) 1949

(C) 1950

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

  1. किसने कहा है? “राजनीति की भाषा में उपजाति के प्रति निष्ठा का भाव हीजातिवाद है?”

(A) पणिककर

(B) लुण्डबर्ग

(C) सोरोकिन

(D) स्मिथ

Ans.A

  1. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समूह’ शब्द का प्रयोग किया?

(A) मैक्स वेबर

(B) पीटर ऑडीगार्ड

(C) समनर

 (D) टी० के० उम्मन।

Ans.C

  1. भारत में कौन-सी दलीय पद्धति अपनायी गयी?

(A) एक दलीय पद्धति

(B) द्वि-दलीय पद्धति

(C) बहुदलीय पद्धति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

49.दबाव समूहों का उद्देश्य क्या होता है?

(A) हितों की रक्षा करना

 (B) सत्ता प्राप्त करना

(C) संघर्ष करना

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans.A

50.कल्याणकारी राज्य की विशेषता है

(A) नागरिकों का अधिकतम कल्याण

(B) व्यक्ति और समाज को समान महत्त्व

(C) नागरिकों को समान रूप से सुविधा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.B

  1. आर्य समाज की स्थापना कब हुई?

(A) 1875

(B) 1879

(C) 1882

(D) 1884

Ans.A

  1. “अर्बनाइजेशन ऐन्ड सोशल चेन्ज” नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) बर्गेल

(B) एम० एस० राव

(C) एन्डसन

(D) सोरोकन

Ans.B

53, बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ?

(A) 1929

(B) 1939

(C) 1910

(D) 1925

Ans.A

  1. पश्चिमीकरण के कारण समाज में किस वर्ग का उदय हुआ?

(A) उच्च वर्ग

(B) निम्न वर्ग

(C) मध्य एवं व्यापारी वर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans.A

  1. भारत में कौन-सी एक दशा उपनिवेशवाद का परिणाम है?

(A) समाज सुधार आंदोलन का प्रारंभ

(B) परिवहन के साधनों का आरंभ

(C) वैज्ञानिक शिक्षा का आरंभ

(D) धर्मांतरण का आरंभ

Ans.C

  1. वर्ग व्यवस्था परिणाम है

(A) सामाजिक संघर्ष का

(B) बेरोजगारी का

(C) वर्ण-व्यवस्था का

(D) औद्योगीकरण का

Ans.D

  1. भारत में सबसे पहले जनगणना कब शुरू हुआ था?

(A) 1861

(B) 1871

 (C) 1881

(D) 1901

Ans.C

  1. मध्याह्न भोजन कहाँ लागू हुआ?

(A) स्कूल

(B) कॉलेज

(C) ऑफिस

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.A

  1. “आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एम० एन० श्रीनिवास

(B) आर० के० मुखर्जी

(C) डी० पी० मुखर्जी

(D) एस० सी० दूबे

Ans.A

  1. निम्न में से कौन धर्म का प्रकार्य नहीं है?

(A) सामाजिक संगठन में बाधक

(B) सामाजिक नियंत्रण का साधन

(C) सामाजिक संगठन में सहायक

(D) सर्व कल्याण में सहायक

Ans.A

61.. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है?

(A) नौकरियों में आरक्षण

(B) अस्पृश्यता निवारण

(C) शैक्षणिक उत्थान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.C

  1. निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है?

(A) विशेष विवाह एक्ट

(B) सहमति आयु बिल

(C) बाल विवाह एक्ट

(D) हिन्दू विवाह एक्ट

Ans.D

  1. भारत में निम्नांकित अल्पसंख्यक समूहों में से जनसंख्या के आधार पर

सबसे बड़ा कौन है?

(A) ईसाई

(B) सिक्ख

(C) बौद्ध

(D) जैन

Ans.B

  1. भारत में निम्न में से कौन अनुसूचित जाति नहीं है?

(A) धोबी

(B) रविदास

(C) दुसाध

(D) बढ़ई

Ans.D

65.भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है?

(A) पूँजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) साम्यवादी।

Ans.B

  1. हरित क्रांति का मुख्य कारक कौन नहीं है?

(A) उपजाऊ भूमि

(B) वर्षा

(C) शिक्षा

 (D) रासायनिक खाद और बीज

Ans.C

  1. भारतीय समाज की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से किस उत्पादन पर आधारित है?

(A) कृषि

(B) औद्योगिक

(C) बाजार

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans.A

  1. भारत में सामाजिक नियोजन की आवश्यकता किस कारण से है?

(A) ग्रामीण पुननिर्माण हेतु

(B) समाज कल्याण हेतु

(C) जनसंख्या नियंत्रण हेतु

(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Ans.B

  1. निम्न में से कौन-सी एक दशा उदारीकरण का परिणाम नहीं है?

(A) बेरोजगारी

(B) उपभोक्तावाद

 (C) संयुक्त परिवारों का विघटन

(D) ग्रामीण उद्योगों का विघटन

Ans.C

  1. निम्न में से कौन भारत से वैश्वीकरण का प्रभाव सही है?

(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(B) महिला जागरूकता

(C) जातिवाद

(D) कृषि उत्पादन में वृद्धि

Ans.C

  1. पिछड़ा वर्ग समाज का वह भाग है जो

(A) सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा है

(B) मुख्यतः कृषि द्वारा जीवनयापन करता है

(C) अछूतों से उच्च एवं ब्राह्मणों से निम्न जातियाँ आती हैं

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. कौन से प्रधानमंत्री की सेवावधि में ‘अन्य पिछड़े वर्गों’ के लिए आरक्षण

की व्यवस्था घोषित की गई ?

(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(B) श्री चन्द्रशेखर

(C) श्री वी० पी० सिंह

(D) श्री राजीव गाँधी

Ans.C

73.भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है? (A) ऋग्वैदिक काल

(B) उत्तरवैदिक काल

(C) ब्रिटिश काल

(D) मध्य काल

Ans.D

  1. सामाजिक आंदोलन एक ‘सामूहिक प्रयास’ है जिसका उद्देश्य होता है

(A) समाज में आंशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना

(B) संस्कृति में आंशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना

(C) समाज में परिवर्तन का विरोध करना

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. इनमें से कौन एक कृषक समाज है?

(A) गाँव

(B) मोहल्ला

(C) शहर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

  1. इनमें से कौन संकीर्णता का द्योतक नहीं है?

(A) जातिवाद

(B) सम्प्रदायवाद

(C) नारीवाद

(D) क्षेत्रवाद

Ans.C

  1. भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) स्वास्थ्य मंत्री

(D) गृहमंत्री

Ans.B

  1. निम्न में से कौन भारतीय संस्कृति की विशेषता है?

(A) प्राचीन संस्कृति

(B) जाति व्यवस्था

(C) अनेकता में एकता

(D) इनमें से सभी

Ans.A

  1. धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है?

(A) विभिन्न धर्मों का सह अस्तित्व

(B) अन्य धर्मो के प्रति श्रद्धा

(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना है।

(D) इनमें से सभी

Ans.D

  1. सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं?

(A) मूल परिवार

(B) संयुक्त परिवार

(C) पितृसत्तात्मक परिवार

(D) मातृसत्तात्मक परिवार

Ans.B

  1. ‘कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) हट्टन

(B) माइकल

(C) कुले

(D) धूरिये

Ans.D

  1. “भारत में विवाह और परिवार” किसने लिखी?

(A) ए० एम० शाह

(B) जी० एस० घुर्ये

(C) के० एम० कपाडिया

(D) डब्ल्यू० आई० वार्नर

Ans.C

  1. ‘बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना’ किस मुख्यमंत्री ने आरंभ किया?

(A) नीतीश कुमार

(B) लालू प्रसाद

(C) जीतन राम मांझी

(D) जगन्नाथ मिश्रा

Ans.A

  1. 1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा विवाह कानून पारित हुआ?

(A) राम मोहन राय

(B) रमा बाई

(C) ज्योतिबा फूले

(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Ans.A

85.निम्नलिखित में कौन-सी समस्या भारतीय नारियों की नहीं है?

(A) लिंग समानता

(B) अशिक्षा

(C) कुपोषण

(D) अज्ञानता एवं अंधविश्वास

Ans.A

86.”सामाजिक वर्ग समुदाय का वह भाग है जो सामाजिक प्रस्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक होता है”, किसने यह कहा?

(A) मेकाइवर एवं पेज

(B) मैक्स वेबर

(C) मार्क्स

(D) गिन्सबर्ग

Ans.A

  1. इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?

(A) जन्म

(B) वर्ग चेतना

(C) गतिशीलता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.A

  1. भूदान आंदोलन की शुरुआत किनके द्वारा की गई थी?

(A) नंबुदरीपाद

(B) विनोबा भावे

(C) लोकमान्य तिलक

 (D) राजेन्द्र प्रसाद

Ans.B

  1. सामाजिक परिवर्तन में भूमिका निभाते हैं

(A) टी० वी०

(B) समाचार-पत्र

(C) रेडियो

(D) सभी

Ans.D

  1. वैश्वीकरण का संबंध है

(A) बाजार की खोज

(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश

(C) प्रौद्योगिक और इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क

(D) इनमें से सभी

Ans.D

  1. निम्न में से कौन वैश्वीकरण के प्रमुख प्रेरक हैं?

(A) बाजार की खोज

(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश

(C) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

  1. भारत में किस उद्योग में ज्यादा बाल मजदूर का इस्तेमाल किया जाता है?

(A) दरी उद्योग

(B) कपड़ा उद्योग

(C) बीड़ी उद्योग

. (D) उपर्युक्त सभी

Ans.B

  1. निम्न में से कौन जाति नहीं है?

(A) राजपूत

(B) यादव

(C) ब्राह्मण

(D) शूद्र

Ans.D

  1. निम्न में से किस आन्दोलन का संबंध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है?

(A) दलित आन्दोलन

(B) आदिवासी आन्दोलन

(C) चिपको आन्दोलन

(D) पिछड़ी जाति आन्दोलन

Ans.C

  1. आज किसान खेती को किस प्रकार का व्यवसाय मानते है?

(A) लाभप्रद

(B) हानिप्रद

(C) कष्टप्रद

(D) संतोषप्रद

Ans.B

  1. निम्नांकित में से कौन सामाजिक आंदोलन का विशेष प्रकार है?

(A) विरोधपूर्ण आंदोलन

(B) सुधार आंदोलन

(C) रूपांतकारी आंदोलन

(D) ये सभी

Ans.D

  1. स्वामी नाइकर का संबंध किस प्रकार के आंदोलन से है?

(A) किसान आंदोलन

(B) पर्यावरण संबंधी आंदोलन

(C) पिछड़ा वर्ग आंदोलन

(D) नारी स्वतंत्रता आंदोलन

Ans.C

  1. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग की जाती

(A) दैव विवाह

(B) ब्राह्म विवाह

(C) आर्ष विवाह

(D) प्रजापात्य विवाह

Ans.D

  1. खेड़ा आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

Ans.C

100.भारत में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति किस वर्ष की गई?

(A) 1972

(B) 1975

(C) 1977

 (D) 1979

Ans.D

All model set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 Sociology model paper tags

Bihar board Sociology model paper 2022, class 12th Sociology model paper 2022, Bihar board 12th Sociology simple model paper 2022, inter Sociology model paper 2022, 12th class Sociology model set 2022 full solution, model paper class 12 Sociology solution in Hindi, Bihar board class 12th Sociology objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *