12th Sociology model set – 1 | Bihar board Sociology model paper class 12

12th Sociology model paper

Sociology model paper : below we are going to update Sociology model paper 1 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Sociology simple paper 1 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Sociology model paper set 1 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का मॉडल सेट 1 को हल करेंगे जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Sociology model paper class 12 Set – 1

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 1  
TIME :- 3 HOURS 15 minutes    FULL MARK – 100 
समय :- 3 घंटे 15 मिनट Sociology   (समाजशास्त्र)  पूर्णांक – 100 
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 100 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें |

  1. निम्न में कौन जनजाति नहीं है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) नागा

(D) रविदास

  1. द इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ पोपुलेशन स्टडीज’ कहाँ स्थित है?

(A) बैंगलोर

(B) कोलकाता

(C) नई दिल्ली

(D) मुम्बई

  1. भारतीय समाजशास्त्र परिषद के अध्यक्ष अभी कौन हैं?

(A) आर० इन्द्रा

(B) आनंद कुमार

(C) परमजीत जज

(D) तुलसी पटेल

  1. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?

(A) राजनीतिक अस्थिरता

(B) सांस्कृतिक भिन्नता

(C) जातिवाद

(D) क्षेत्रीय तनाव

5.किसने सीमांत मानव की अवधारणा दी है?

(A) मार्क्स

(B) पार्सन्स

(C) मर्टन

(D) जॉनसन

  1. उपनिवेशवाद किस सोच का प्रतिफल है?

(A) साम्राज्यवाद

(B) समाजवाद

(C) मानवतावाद

(D) अन्तर्राष्ट्रीयतावाद ‘

7.सोसाइटी इन इण्डिया’ किसने लिखी? ।

(A) मेंडलबम

(B) के०एम० कपाडिया

(C) ए०एम० शाह

(D) डब्ल्यू०आई० वार्नर

8.निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का रूप नहीं है?

(A) धर्म

(B) वर्ग

(C) जाति

(D) टॉनबी

  1. निम्न में से भारतीय सांस्कृतिक परम्परा की अद्वितीयता का प्रमुख

आधार है

(A) धर्म

(B) कर्म

(C) जाति व्यवस्था

(D) इनमें से सभी

  1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?

(A) अनेकता में एकता

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(C) पुरुषार्थ

(D) इनमें से सभी

  1. ‘इण्डियन सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस०सी०दूबे

(B) नर्मदेश्वर प्रसाद

(C) एम०एन०कर्ण

(D) योगेन्द्र सिंह

  1. जनसंख्या संक्रमण सिद्धान्त के प्रस्तुतकर्ता कौन हैं?

(A) मोरिस एवं सेवेण्डर

(B) थॉम्पसन एवं रोबर्सटीन

(C) माल्थस एवं मार्क्स

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार

  1. लैंगिक विषमता का सम्बन्ध है…

(A) सामाजिक मूल्यों से

(B) आर्थिकी से

(C) राजनैतिक मूल्यों से

(D) उपरोक्त सभी

  1. 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या घटी है?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) नागालैण्ड

(D) सिक्किम

  1. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता की दर

(लगभग) है

(A) 65%

(B) 68%

(C) 74%

(D) 76%

  1. भारत में ‘परिवार नियोजन कार्यक्रम’ की शुरूआत की गयी

(A) सन् 1944 में

(B) सन् 1952 में

(C) सन् 1956 में

(D) सन् 1960 में

  1. किसने कहा “मनुष्य को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी

गरीबी का स्वयं ही कारण है?”

(A) सोरोकिन

(B) रिचर्ड डेवी

(C) बर्गेल

(D) माल्थस

  1. निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?

(A) औद्योगिक प्रतिस्पर्धा

(B) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि

(C) जजमानी व्यवस्था

(D) नारी शिक्षा

21.किस वर्ष संसद के दोनों में ‘तीन तलाक’ कानून पास हुआ?

(A) 2018

(B) 2017

(C) 2019

(D) 2020

  1. हिन्दु विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग

की जाती है?

(A) दैव विवाह

(B) ब्राह्म विवाह

(C) आर्ष विवाह

(D) प्रजापात्य विवाह

  1. भारतीय संयुक्त परिवार में निम्नलिखित लक्षणों में सबसे महत्वपूर्ण

लक्षण क्या है?

(A) तीन या अधिक पीढ़ियाँ

(B) पुरुष की प्रधानता

(C) किशोरों का दमन

(D) भूमि संपत्ति की संयुक्त मिल्कीयत

  1. भारत में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किस

धारा के अन्तर्गत की गयी है?

(A) धारा-335

(B) धारा-379

(C) धारा-302

(D) धारा-330

  1. जाति-व्यवस्था की उत्पत्ति से सम्बन्धित प्रजातीय सिद्धान्त के

प्रतिपादक निम्न में से कौन-सा विद्वान है?

(A) हट्टन

(B) रिजले

(C) नसफील्ड

(D) श्रीनिवास

  1. कौन-सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) गारो

(D) इनमें से कोई नहीं

27.निम्नलिखित में से बन्द स्तरीकरण का उदाहरण कौन-सा है?

(A)वर्ग

(B)सत्ता

(C)जाति

(D)उपर्युक्त सभी

  1. निम्न में से कौन भारतीय ने जनजातियों के लिए ‘अलगाव की

नीति’ की वकालत की?

(A)बेली

(B)घुरिये

(C)एल्विन

(D)डॉ० मजूमदार

  1. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शूद्र

30.सहपलायन विवाह, विवाह का एक प्रकार है

(A) जनजातीय समाज में

(B) हिन्दू समाज में

(C) मुस्लिम समाज में

(D) ईसाई समाज में

  1. “भारत में विवाह और परिवार” किसने लिखी?

(A) ए०एम० शाह

(B) जी०एस० घुर्ये

(C) के०एम० कपाडिया

(D) डब्ल्यू०आई० वार्नर ‘

32.मानवशास्त्रीय शब्दकोष’ नामक पुस्तक के लेखक है

(A) चार्ल्स विनिक

(B) इरावती कर्वे

(C) मैकाइवर एवं पेज

(D) आर०के० ब्राउन

  1. जन्ममूलक परिवार एवं प्रजनन मलक परिवार की व्याख्या किस

विद्वान ने की है?

(A) लिण्टन

(B) डेविस

(C) मैकाइवर

(D) बोगार्डस

  1. प्रो०एस०सी० दुबे ने भौगोलिक दृष्टि से भारतीय जनजातियों को निम्न में से कितने भागों में विभक्त किया है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

  1. बी०एस० गुहा ने उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के अन्तर्गत किस सीमावर्ती राज्य

को सम्मिलित किया है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) पूर्वी पंजाब

(D) आन्ध्र प्रदेश

  1. निम्न में से किसने भारतीय जनजातियों के लिए ‘अलगाव की

नीति’ की वकालत की?

(A) बेली

(B) घुरिये

(C) एल्विन

(D) मजूमदार

  1. युवा संगठन पाया जाता है

(A) ग्रामीण समाज में

(B) नगरीय समाज में

(C) जनजातीय समाज में.

(D) औद्योगिक समाज में

  1. यह कथन किसका है कि “जब एक वर्ग लगभग पूर्ण रूप से

वंशानुक्रमण पर आधारित होता है, तब उसे हम जाति कहते हैं”?

(A) चार्ल्स कूले

(B) लुई ड्यूमा

(C) एम०एन० श्रीनिवास

(D) आन्द्रे बेताई।

  1. निम्न में से कौन बिहार में अनसचित जाति नहीं है?

(A) पासवान

(B) मांझी

(C) रविदास

(D) कुर्मी

  1. मरडॉक के अनुसार विवाह का क्या उद्देश्य है?

(A) यौन इच्छा की पूर्ति

(B) बच्चों का पालन पोषण

(C) आर्थिक सहयोग

(D) इनमें से सभी

  1. जाति का प्रजातीय सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

(A) नेसफील्ड

(B) एस०सी०दूबे

(C) होकार्ट

(D) हर्बर्ट रिजले

  1. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है?

 (A) व्यक्तियों से

(B) संस्थाओं से

(C) सामाजिक संबंधों से

(D) इनमें से सभी

43.किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है?

(A) हिन्दू समाज में ।

(B) मुस्लिम समाज में

(C) जनजातीय समाज में

(D) सिख समाज में

  1. बाजार किस चीज का केन्द्र है?

(A) विनिमय

(B) खपत

(C) वितरण

(D) उपर्युक्त सभी

  1. ‘अदृश हाथ’ की अवधारणा का सम्बन्ध किस समाज वैज्ञानिक से

(A) आर०के० ब्राउन

(B) मार्शल

(C) स्पेन्सर

(D) स्मिथ

  1. निम्न में से बाजार का स्वरूप है

(A) साप्ताहिक बाजार (हाट)

(B) औद्योगिक बाजार

(C) पूर्ण एवं अपूर्ण बाजार

(D) ये सभी

  1. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित

किया गया?

(A) मलाला युसुफजाई

(B) कैलाश सत्यार्थी

(C) मदर टेरेसा

(D) अमर्त्य सेन

48.अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है उनकी

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) जनसंख्या के संदर्भ में

(D) निम्न आनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

  1. किस वर्ष ‘अशोक मेहता कमिटी’ का गठन हुआ था?

(A) 1956

(B) 1958

(C) 1977

(D) 1979

50.छुआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रतिबन्धित किया गया है?

(A) अनुच्छेद-23

(B) अनुच्छेद-14

(C) अनुच्छेद-17

(D) अनुच्छेद-25

  1. बिहार में जतीय तनाव का मुख्य कारण है

(A) जमीन

(B) फैशन

(C) शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

52.कब वृद्धों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा की गई?

(A) 1999 ई० में

(B) 1998 ई० में

(C) 1997 ई० में

(D) 2000 ई० में

  1. संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पश्यता निवारण का प्रावधान

(A) अनुच्छेद-23

(B) अनुच्छेद-17

(C) अनुच्छेद-29

(D) अनुच्छेद-25

54.हिन्दू विवाह का उद्देश्य धर्म, प्रजनन, रीति तथा कुछ अन्य दायित्वों का निर्वहन है

(A) पूर्णत: सही है

(B) आशिक रूप से सही है

(C) गलत है

(D) नहीं कह सकते

  1. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है, उनकी

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) संख्या के संदर्भ में

(D) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

56.निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?

(A) बाल श्रम

(B) भ्रष्टाचार

(C) तस्करी

(D) आधुनिकीकरण

  1. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?

 (A) 2005

(B) 2007

(D) 2009

(C) 1998

  1. फेरा कानून संबंधित है

(A) काला धन

(B) बाल श्रम

(C) मधपान

(D) वेश्यावृत्ति

  1. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की समस्या किस दशा से

(A) नैतिक पतन से

(B) गरीबी से

(C) मद्यपान से

(D) संबंधित है?

  1. किसने यांत्रिक एकता एवं सावयवी एकता की अवधारणाओं का

(A) मैक्स वेबर

(B) पैरेटो

(C) मर्टन

(D) दुर्थीम

  1. दिल्ली में सिखों के विरुद्ध दंगा किस वर्ष हुआ था?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1994

(D) 1984

62.2006 का मालेगाँव बम विस्फोट काण्ड उदाहरण है

(A) क्षेत्रीयता का

(B) जातिवाद का

(C) साम्प्रदायिकता का

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. पितमत्तात्मक परिवार में सत्ता या अधिकार किसके हाथ में रहते हैं?

(A) पुरुष

(B) स्त्री

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?

(A) परस्पर विश्वास

(B) राष्ट्रीय एकता में बाधक

(C) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक

(D) पारस्परिक तनाव

65.किसने संस्कृतिकरण को प्रत्याशित समाजीकरण की प्रक्रिया कहा?

(A) योगेन्द्र सिंह

(B) एस०सी०दुबे

(C) के० डेविस

(D) सी०एच०कूले

  1. वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के

बदलाव को कहते हैं

(A) परिवर्तन

(B) मौसमी प्रवसन

(C) नगरीकरण

(D) औद्योगिकीकरण

67.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) धारा-16

(B) धारा-29

(C) धारा-42

(D) धारा-46

  1. निम्नलिखित में से धर्मनिरपेक्षीकरण की प्रक्रिया का प्रमुख तत्व

(A) विभेदीकरण में वृद्धि

(B) धार्मिकता का हास

(C) तार्किकता में वृद्धि

(D) उपर्युक्त सभी

  1. ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एम०एन० श्रीनिवास

(B) ए०आर० देसाई

(C) एस०सी० दुबे

(D) जी०एस० घुरिये

70.एक समाजशास्त्री अध्ययन करता है

(A) मानव जीवन के सभी पहलुओं का

(B) सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं का

(C) मानव जीवन के प्रकार्यात्मक पहलुओं का

(D) मानव जीवन के उद्विकासीय पहलुओं का

71.निम्न में से कौन भारतीय संस्कृति की विशेषता है?

(A) प्राचीन संस्कृति

(B) जाति व्यवस्था

(C) अनेकता में एकता

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में कौन पश्चिमीकरण का कारक है?

(A) रेडियो

(B) टेलीविजन

(C) समाचार-पत्र

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से किसके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन सम्भव हुआ?

(A) राममोहन राय

(B) रमा बाई

(C) बिनोबा भावे

(D) राम मनोहर लोहिया

  1. पंचायतों को बल प्रदान करने वाला विधेयक संविधान के किस

संशोधन द्वारा लाया गया?

(A) 71वाँ

(B) 73वाँ

(C) 75वाँ

(D) 69वाँ

  1. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समह’ शब्द का प्रयोग किया है?

(A) मैक्स वेबर

(B) पीटर ऑडीगार्ड

(C) समनर

(D) टी०के० उम्मन

  1. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) सी०ओ०

(B) प्रमुख

(C) मुखिया

(D) बी०डी०ओ०

  1. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ?

(A) 1929

(C) 1910

(D) 1925

(B) 1939

  1. योजना आयोग के स्थान पर नवीन आयोग का गठन किया गया है,

उसे किस नाम से जाना जाता है?

(A) लोक सेवा आयोग

(B) जन-सेवा आयोग

(C) नीति आयोग

(D) कल्याण आयोग

  1. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में

लगाना दंडनीय अपराध माना गया है?

(A) 14

(B) 18

(C) 10

(D) 20

  1. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का

होता है?

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) सात वर्ष

(D) चार वर्ष

  1. भारत में कितना प्रतिशत राष्ट्रीय आय कषि से प्राप्त होती है?

(A) 28%

(B) 17.9%

(C) 30%

(D) 40%

82.भारत में हरित क्रांति लाने में किसका योगदान है?

(A) जगदीशचन्द्र बसु

(B) चन्द्रशेखर वेंकट रमन

(C) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

(D) डॉ० एम०एस० स्वामीनाथन

83.इनमें से कौन आदिम अर्थव्यवस्था का दूसरा स्तर है?

(A) शिकार एवं भोजन संग्रह स्तर

(B) कृषि स्तर

(C) पशचारण स्तर

(D) औद्योगिक स्तर

  1. परिवर्तन की कौन-की प्रक्रिया उद्योग से संबंधित है?

(A) आधुनिक शिक्षा

(B) जनसंख्या में वृद्धि

(C) आधुनिकीकरण

(D) इनमें से सभी

  1. औपचारिक शिक्षा कहाँ प्रदान की जाती है? ।

(A) मित्र-मण्डली में

(B) परिवार में

(C) स्कुल में

(D) खेल-समूह में

86.रेल यातायात किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है?

(A) द्वितीय

(B)   त्रतीय

(C) चतुर्थ

(D) प्रथम

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है?

(A) पूँजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) साम्यवादी

88.उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है?

(A) समाजवाद

(B) मनुष्य का उदार होना

(C) काफी उन्नति होना

(D) मक्त बाजार व्यवस्था

  1. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली

(B) पेरिस

(C) जिनेवा

(D) इस्लामाबाद

  1. इनमें कौन विदेशी चैनल है?

(A) सहारा

(B) स्टार

(C) आज तक

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भूमण्डलीकरण को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख प्रेरक कौन से हैं?

(A) बाजार की खोज

(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश

(C) प्रौद्योगिकी,इलेक्ट्रॉनिक के नए उपकरण और नेटवर्क

(D) उपर्युक्त सभी

  1. इनमें से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है?

(A) कार्यपालिका

(B) विधायिका

(C) प्रेस

(D) न्यायपालिका

  1. BBC ने अपना टेलीविजन सेवा शुरू की

(A) 1936 ई० में

(B) 1940 ई० में

(C) 1942 ई० में

(D) 1945 ई० में

  1. मोबाइल फोन, फैक्स और इन्टरनेट आदि जनसंचार के किस साधन

के अन्तर्गत आते हैं?

(A) विद्युत संचार के साधन

(B) मुद्रित संचार के साधन

(C) दृश्य-श्रव्य संचार के साधन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. पिछड़े वर्गों के लिए बनाया गया प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) कर्पूरी ठाकुर

(B) मुंगेरी लाल

(C) वी०पी० मंडल

(D) काका कालेलकर

(B) तृतीय

  1. भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान ।

(A) सुचेता कृपलानी

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) कमला नेहरू

97.आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(A) कर्पूरी ठाकुर

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) रामास्वामी नायकर

(D) कांशीराम

  1. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी?

(A) 1993

(B) 1994

(C) 2011

(D) 2009

  1. भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति की।

घोषणा कब की?

(A) 2003 ई० में

(B) 2005 ई० में

(C) 2001 ई० में

(D) 2002 ई० में

100.बिहार में ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान

आरक्षित किये गये हैं?

(A) 25%

(B) 33%

(C) 67%

(D) 50%

 

download Sociology model set 1 answer sheet   – click here
All model set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 Sociology model paper tags

Bihar board Sociology model paper 2022, class 12th Sociology model paper 2022, Bihar board 12th Sociology simple model paper 2022, inter Sociology model paper 2022, 12th class Sociology model set 2022 full solution, model paper class 12 Sociology solution in Hindi, Bihar board class 12th Sociology objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *