12th Sociology model set – 3 | Bihar board Sociology model paper class 12

12th Sociology model paper

Sociology model paper : below we are going to update Sociology model paper 3 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Sociology simple paper 3 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Sociology model paper set 3 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का मॉडल सेट 3 को हल करेंगे जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Sociology model paper class 12 Set – 3

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 3  
TIME :- 3 HOURS 15 minutes    FULL MARK – 100 
समय :- 3 घंटे 15 मिनट Sociology   (समाजशास्त्र)  पूर्णांक – 100 
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 100 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें |

  1. निम्न में से कौन जाति नहीं है?

(A) राजपूत

(B) यादव

(C) ब्राह्मण

(D) शूद्र

2.’सोशियस’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?

(A) लैटिन

(B) ग्रीक

(C) फ्रेंच

(D) जर्मन

  1. निम्न में से कौन समाजशास्त्री नहीं हैं?

(A) अगस्त कॉम्ट

(B) मेकाईवर

(C) जी०एस०घुर्ये

(D) डार्विन

4.प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्षों में विभाजित था?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) दो

  1. ‘सोसायटी’ नामक पुस्तक का रचयिता कौन है?

(A) मैकाईवर एवं पेज

(B) पी. जिस्बर्ट

(C) एच.एम. जॉनसन

(D) इनमें से कोई नहीं

6.भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) अन्तर्राष्ट्रीयतावाद

7.समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है?

(A) लैटिन एवं फ्रेंच

(B) लैटिन एवं ग्रीक

(C) लैटिन एवं अंग्रेजी

(D) ग्रीक एवं अंग्रेजी

8.निम्नलिखित में से किसने सामाजिक परिवर्तन में विचारों की भूमिका पर बल दिया?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) मैक्स वेबर

(C) पैरेटो

(D) टॉयनबी

9.निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सस्थापक थे?

(A) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) ए०ओ० ह्यूम

(Dएम० के० गाँधी

  1. निम्नलिखित में से थियोसोफिकल सोसाइटी के संस्थापक है

(A) दयानन्द सरस्वती

(B) एनी बेसेन्ट

(C) राजा राममोहन राय

(D) स्वामी विवेकानन्द

  1. असहयोग आन्दोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने में निम्न में से कौन-सा कारण महत्वपूर्ण रहा?

(A) खिलाफत आन्दोलन

(B) रौलेट एक्ट

(C) जालियाँवाला हत्याकाण्ड

(D) इनमें से सभी

12.समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) फ्रांस

  1. भारत की वर्तमान आबादी कितनी है?

(A) एक अरब के ऊपर

(B) एक अरब से नीचे

(C) 100 लाख

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. अल्पसंख्यक एक

(A) सामजशास्त्रीय संकल्पना है

(B) गणितीय संकल्पना है

(C) राजनैतिक संकल्पना है

(D) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है

  1. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या है?

(A) पितृसत्ता है

(B) मातृसत्ता है।

(C) दोनों में कोई भी नहीं

(D) नहीं कह सकते

  1. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है। यह कथन किसका है?

(A) बर्गेस

(B) मैकाइवर एवं पेज

(C) लीकॉक

(D) बोगार्डस

17.भारत में सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं वाला राज्य है

(A) मध्य प्रदेश

(B) केरल

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

  1. जनांकिकी (जनसांख्क्रिी ) का जनक कहा जाता है

(A) माल्थस

(B) गुर्डलार्ड

(C) जॉन ग्रान्ट

(D) एडम स्मिथ

  1. निम्नलिखित में से जनसंख्या के किस परिप्रेक्ष्य को ‘जनांकिकीय पारगमन त्रि-स्तरीय मॉडल’ के नाम से जाना जाता है?

(A) जनांकिकी परिप्रेक्ष्य

(B) समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य

(C) आर्थिक परिप्रेक्ष्य

(D) ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

  1. बिहार में बेरोजगारी भत्ता किस आयु समूह को दिया जाता है?

(A) 21 से 35

(B) 18 से 25

(C) 18 से 27

(D) 16 से 27

  1. मुसलमानों में निम्न में से कौन-सा विवाह अस्थायी होता है?

(A) निकाह

(B) फासिद

(C) मुताह

(D) मुबारत

  1. मसलमानों में विवाह विच्छेद के कितने प्रकार हैं?

(A) दो

(B) चार

(C) पाँच

(D) छः

  1. निम्न में से कौन पारिवारिक विघटन का लक्ष्य है?

(A) मतैक्य का अभाव

(B) निष्ठा का अभाव

(C) वैवाहिक असामंजस्य

(D) इनमें से सभी

  1. “संयुक्त परिवार एक ऐसा परिवार है जिसमें लोग समान आवास में रहते हैं, एक चूल्हा का बना खाते हैं, समान सम्पत्ति के हकदार होते हैं और समान पूजा-पाठ में भाग लेते हैं।” संयुक्त परिवार की ऐसी परिभाषा किसने दी है?

(A) इरावती कार्वे

(B) आई०पी० देसाई

(C) ए०आर० देसाई

(D) एम०एन० श्रीनिवास

  1. भारतीय सामाजिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण पहलू क्या है?

(A) संयुक्त परिवार

(B) जाति-व्यवस्था

(C) धर्म

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से कौन जाति-व्यवस्था की एक मौलिक विशेषता नहीं है?

(A) संस्तरण

(B) समाज का खण्डात्मक विभाजन

(C) सामाजिक गतिशीलता

(D) अन्तर्विवाह

27.खस या खासी बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है?

(A) संथल

(B) टोडा

(C) मुंडा

(D) खस

28.निम्नलिखित में से कौन परिवार की विशेषता है?

(A) सार्वभौमिकता

(B) सीमित आकार

(C) भावात्मक आधार

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से कौन-सा नातेदारी से स्पष्ट रूप से नहीं आता है?

(A) वंश परम्परा

(B) विवाह अन्य संबंध

(C) प्रस्थिति

(D) समकक्ष समूह

  1. जाति-व्यवस्था का व्यावसायारत्मक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?

(A) रिजले

(B) घुरिये

(C) नेसफील्ड

(D) मार्क्स

31.वर्ग व्यवस्था है एक

(A) खुली व्यवस्था

(B) बन्द व्यवस्था

(C) न ही खुली न ही बन्द

(D) इनमें से कोई नहीं

32.परिवीक्षा विवाह, विवाह का एक प्रकार है

(A) जनजातीय समाज में

(B) हिन्दू समाज में

(C) मुस्लिम समाज में

(D) ईसाई समाज में

33.किस विद्वान ने परिवार को ‘मानव स्वभाव की पोषिका’ कहा है?

(A) मरडॉक

(B) चार्ल्स कूले

(C) मैकाइवर

(D) इनमें से कोई नहीं

34.यह किसका कथन है कि “परिहास सम्बन्धों के द्वारा नातेदारों के बीच सहजतापूर्ण व घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों का विकास होता है।”?

(A) आर०के० ब्राउन

(B) जे. फ्रेजा ।।

(C) वेस्टरमार्क

(D) टॉयलर

  1. प्रायः संयुक्त परिवार कर्ता कौन होता है?

(A) सबसे बुजुर्ग पुरुष

(B) सबसे बुजुर्ग महिला

(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति

(D) ज्येष्ठ पत्र

36.निम्न में से द्रविड़ भाषायी परिवार से सम्बन्धित जनजाति है

(A) गोंड

(B) उराँव

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से किसने जाति प्रथा की उत्पत्ति पर प्रजातीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है?

(A) मॉर्गन

(B) रिजले

(C) नेसफील्ड

(D) ए०आर० देसाई

38.भारत सरकार द्वारा ‘दहेज निरोधक अधिनियम’ किस वर्ष पारित किया गया?

(A) सन् 1961 में

(B) सन् 1965 में

(C) सन् 1968 में .

(D) सन् 1971 में

  1. जांति व्यवस्था में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण उत्तरदायी है?

(A) शिक्षा का प्रसार

(B) धर्म के प्रभाव में कमी

(C) पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव

(D) इनमें से सभी

40.धर्म की उत्पत्ति के ‘आत्मवाद’ का सिद्धान्त किसने दिया?

(A) टायलर

(B) दुखीम

(C) मैक्स मूलर

(D) फ्रेजर

  1. निम्न में से कौन-सा एक वर्ण है?

(A) ब्राह्मण

(B) यादव

(C) त्यागी

(D) अग्रवाल

  1. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?

(A) ग्रामीण हिंसा

(B) सामुदायिक हिंसा

(C) धार्मिक हिंसा

(D) पारिवारिक हिंसा

  1. हिन्द विवाह का निम्न में से कौन-सा प्रकार अमान्य है।

(A) ब्रह्म विवाह

(B) दैव विवाह

(C) प्रजापत्य विवाह

(D) असुर विवाह

  1. निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं है?

(A) परिहार

(B) वर्गीकृत संज्ञाएँ

(C) परिहास सम्बन्ध

(D) माध्यमिक संबोधन

45.’द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ के रचयिता है

(A) मैक्स वेबर

(B) एडम स्मिथ

(C) कार्ल मार्क्स

(D) कॉलिन्स

  1. भारत में भूमण्डलीकरण का आरम्भ किस दशक से माना जाता है?

(A) 1960 ई. में

(B) 1990 ई० में

(C) 1980 ई० में

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन वैश्वीकरण के प्रमुख प्रेरक हैं?

(A) बाजार की खोज

(B) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर नेटवर्क

(C) बहुराष्ट्रीय विनियोग

(D) उपर्युक्त सभी

  1. ‘बचपन बचाओ’ आन्दोलन के संस्थापक कौन हैं?

(A) कैलाश सत्यार्थी

(B) मेधा पाटेकर

(C) नीरा देसाई

(D) मदर टेरेसा

  1. जनता दल की सरकार ने सर्वप्रथम किस वर्ष मद्य निषेध की नीति भारत में लागू किया?

(A) 1977

(B) 1978

(C) 1979

(D) 1980

  1. भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष की?

(A) 1978 ई० में

(B) 1992 ई० में

(C) 1999 ई० में

(D) 1988 ई० में

51.जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?

(A) जाति वर्गीकरण

(B) जाति संघर्ष

(C) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास

(D) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा

  1. भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है?

(A) ऋग्वैदिक काल

(B) उत्तर वैदिक काल

(C) ब्रिटिश काल

(D) मध्य काल

  1. पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम की स्थापना कब की गई?

(A) 1992 ई० में

(B) 2004 ई० में

(C) 1995 ई० में

(D) 2007 ई० में

54.निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) राज्य का राज्यपाल

(C) अनुसूचित जाति आयुक्त

(D) केन्द्रीय मंत्रीमंडल है?

55.सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित

(A) नैतिक पतन से

(B) गरीबी से

(C) मद्यपान से

(D) इनमें से सभी

56.संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?

(A) 1975-85

(B) 1980-90

(C) 1985-95

(D) 1990-2000

  1. निम्न में से कौन भ्रष्टाचार का कारण नहीं है?

(A) राजनीति का अपराधीकरण

(B) विलासी जीवन

(C) कालाबाजारी

(D) आलसीपन

  1. भ्रष्टाचार निवारण हेतु संथानम कमेटी का गठन कब हुआ?

(A) 1982

(C) 1962

(B) 1972

(D) 1955

59.हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ

(A) 14 सितम्बर, 1950

(C) 14 सितम्बर, 1951

(B) 14 सितम्बर, 1949

(D) 14 सितम्बर, 1947

60.क्षत्रवाद, जातिवाद एवं संप्रदायवाद राष्ट्रीय एकीकरण के मा बाधक है

(A) हा

(C) कह नहीं सकते

(B) नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में साम्प्रदायिकतावाद का मख्य कारण कौन है?

(A) अपराधी मनोवृत्तियाँ

(B) निर्धनता एवं बेरोजगारी

(C) राजनीतिक स्वार्थ

(D) इनमें से कोई नहीं

62.साम्प्रदायिकता मानव के लिए खतरा है

(A) सहमत

(B) असहमत

(C) विवादास्पद

(D) इनमें से कोई नहीं

63.भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(A) जातिवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) धर्मान्धता

(D) उपर्युक्त सभी

64.भारत में निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

  1. “ज्ञान उपयोगी और व्यावहारिक होना चाहिए।” यह कथन किसका

(A) एडम स्मिथ

(B) आई०बी० शर्मा

(C) स्टीबेन्सन

(D) बेलार्ड

  1. ‘सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया’ नाम पुस्तक के लेखक हैं?

(A) मजूमदार एवं मदान

(B) आर०के० मुखर्जी

(C) एम०एन० श्रीनिवास

(D) मैकाइवर एवं पेज

  1. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है?

(A) आगबर्न

(B) एम०एन० श्रीनिवास

(C) मैकाइवर

(D) आर०के० मुखर्जी

  1. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त के समर्थक हैं?

(A) स्पेंगलर

(B) सोरोकिन

(C) पैरेटो

(D) इनमें से सभी

  1. अभौतिक संस्कृति में परिवर्तन की गति कैसे होती है?

(A) धीमी

(B) तीव्र

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. सत्यप्रकाश पुस्तक की रचना किसने किया?

(A) विवेकानन्द

(B) राजाराम मोहन राय

(C) सहजानन्द सरस्वती

(D) दयानन्द सरस्वती

  1. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?

(A) धर्म की प्रधानता

(B) पुनर्जन्म में विश्वास

(C) कर्मफल में विश्वास

(D) इनमें से सभी

  1. ‘बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना’ किस मुख्यमंत्री ने आरम्भ किया?

(A) नीतिश कुमार

(B) लालू प्रसाद

(C) जीतन राम मांझी

(D) जगनाथ मिश्रा

  1. राज्य का क्या अर्थ है?

(A) जान-माल की रक्षा

(B) कल्याण

(C) न्याय

(D) इनमें सभी

  1. निम्न में से किसने ग्रामीण नगरीय सातत्य की अवधारणा के विकास में योगदान दिया?

(A) एस०सी० दूबे

(B) सारोकिन

(C) रेडफील्ड

(D) कॉम्ट

  1. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया?

(A) पैरेटो

(B) कॉम्टे

(C) मार्क्स

(D) वेबर

  1. भारतीय संविधान कब लाग किया गया?

(A) 25 जनवरी, 1948

(B) 20 दिसम्बर, 1949

(C) 26 जनवरी, 1950

(D) 26 जनवरी, 1949

77.डा० भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

78.पंचायतीराज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान

  1. निम्न में से किस राज्य में भू-सुधार कार्यक्रम सबसे सफल रहा है?

(A) बिहार

(B) कर्नाटक

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तराखण्ड

80.थियोडोर शनीन ने कषक समाज के कितने मौलिक पक्षों का उल्लेख किया है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छः

  1. हरित क्रांति का उत्प्रेरक कौन है?

(A) नदियाँ

(B) संकरित बीज

(C) उपजाऊ जमीन

(D) वर्षा

  1. बिहार में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है?

(A) न्याय पंचायत

(B) पंचायत कचहरी

(C) ग्राम कचहरी

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. आधुनिकीकरण का क्या परिणाम है?

(A) नये वर्गों का उदय

(B) साक्षरता में वृद्धि

(C) बेरोजगारी

(D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है?

(A) संयुक्त परिवार का विघटन

(B) महिलाओं को रोजगार

(C) जाति प्रथा का निर्बल होना

(D) इनमें से सभी

85.निम्न में से कौन औद्योगिकीकरण का सामाजिक परिणाम है?

(A) संयुक्त परिवार का विघटन

(B) महिलाओं को रोजगार

(C) जाति का निर्बल होना

(D) इनमें से सभी

  1. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब किया गया?

(A) 1970 ई० में

(B) 1980 ई० में

(C) 1977 ई० में

(D) 1995 ई० में

  1. ऐसी कंपनियाँ जो एक से अधिक देशों में अपना को उत्पादन करती है अथवा बाजार सेवाएं प्रदान करती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) स्वदेशी निगम

(B) पारा राष्ट्रीय निगम

(C) लघु उद्योग

(D) वृहत् उद्योग

  1. भूमण्डलीकरण का मौलिक उद्देश्य प्रत्येक राष्ट्र को विश्व स्तर पर क्या सुगम रूप से उपलब्ध कराना है?

(A) संसाधन

(B) ज्ञान

(C) तकनीकी

(D) ये सभी

  1. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?

(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(B) महिला जागरूकता

(C) राष्ट्रीयकरण

(D) कृषि उत्पादन में वृद्धि

  1. भारत में विधिवत टी०वी० सेवा का आरंभ कब हुआ?

(A) 15 अगस्त, 1965 में

(B) 15 अगस्त, 1966 में

(C) 15 अगस्त, 1968 में

(D) 15 अगस्त, 1970 में

  1. यह किसका कथन है कि “जनसंचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कुछ विचारों को विभिन्न साधनों के माध्यम से सम्पूर्ण समुदाय तक पहुँचाया जाता है।”

(A) लैपियर

(B) विल्सन

(C) मैकाइवर

(D) मर्टन

92.निम्न में से किसका सम्बन्ध जनजातीय आंदोलन से है?

(A) राम जयपाल सिंह का

(B) बिरसा मुंडा का

(C) शिबू सोरेन का

(D) इनमें सभी

93.भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आन्दोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

  1. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है

(A) वृक्षों की रक्षा से

(B) जल की रक्षा से

(C) पशुओं की रक्षा से

(D) खनिजों की रक्षा से

95.अहिंसा के आधार पर चालाया गया एक आंदोलन जिसे गाँधीजी ने चलाया, उसका नाम है

(A) तेभागा आंदोलन

(B) ट्रेड यूनियन आंदोलन

(C) जन आंदोलन

(D) सत्याग्रह आंदोलन

  1. “ताड़ी की बिक्री बंद करो” यह आंदोलन किस राज्य में शुरू हुआ?

(A) बिहार

(B) झारखण्ड

(C) गुजरात

(D) आंध्र प्रदेश

  1. ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जतरा भगत

(B) बिरसा मुंडा

(C) सिद्धो-कान्हो

(D) करिया मंडा

  1. भारतीय किसान यूनियन का गठन किस वर्ष किया गया?

(A) सन् 1978

(B) सन् 1980

(C) सन् 1982

(D) सन् 1984

  1. भारत में श्रमिक आन्दोलन का विकास किसके फलस्वरूप हुआ?

(A) नगरीकरण

(B) औद्योगीकरण

(C) निजीकरण

(D) उदारीकरण

  1. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(A) जातिवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) धर्मान्धता

(D) इनमें से सभी

download Sociology model set 3 answer sheet   – click here
All model set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 Sociology model paper tags

Bihar board Sociology model paper 2022, class 12th Sociology model paper 2022, Bihar board 12th Sociology simple model paper 2022, inter Sociology model paper 2022, 12th class Sociology model set 2022 full solution, model paper class 12 Sociology solution in Hindi, Bihar board class 12th Sociology objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *