12th Political Science model set – 2 | Bihar board Political Science model paper class 12

12th political science model paper

Political Science model paper : below we are going to update Political Science model paper 2 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Political Science simple paper 2 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Political Science model paper set 2 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड राजनीति विज्ञान का मॉडल सेट 2 को हल करेंगे जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Political Science model paper class 12 Set – 2

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 2  
TIME :- 3 HOURS 15 minutes    FULL MARK – 100
समय :- 3 घंटे 15 मिनट Political Science  (राजनीति विज्ञान)  पूर्णांक – 100
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 100 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें |

  1. किसने कहा कि “राजनीति मूल्यों का प्राधिकृत विनिधान है जो किसी समाज में बाध्यकारी होते हैं?

(A) लास्की

(B) डेविड ईस्टन

(C) जी०ए०आमण्ड

(D) आर०जी०गेटेल

सभी प्रश्न का उत्तर निचे है

  1. “ए ग्रामर ऑफ पालिटिक्स’ (A Grammar of Politics) नामक

पुस्तक का लेखक कौन है?

(A) जे०एस०मिल

(B) आर०एच०टोनी

(C) एल०डी०हाबहाउस

(D) एच०जे०लास्की

  1. किसने कहा कि कानून के बल के बिना अधिकार एक शब्द की

तरह है जिससे मनुष्य की कभी सुरक्षा नहीं हो सकती है?

(A) टी०एच०ग्रीन

(B) थामस हॉब्स

(C) जीन लॉक

(D) एडमण्ड बर्क

  1. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ?

(A) 1991 ई० में

(B) 1891 ई० में

(C) 2001 ई० में

(D) 2002 ई० में

शीतयुद्ध के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) दो महाशक्तियों के बीच विचारों की होड़

(B) अमेरिका, सोवियतसंघ और उनके मित्र देशों के बीच प्रतिस्पर्धा

(C) शस्त्रीकरण की होड़ .

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में सम्मिलित

  1. जी-77 का आशय दुनिया के किन देशों से है? .

(A) विकसित देश

(B) विकासशील देश

(C) विकसित एवं विकासशील देश

(D) अविकसित देश

7.सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

(A) 25 दिसम्बर, 1991

(B) 25 दिसम्बर, 1990

(C) 25 दिसम्बर, 1992

(D) 25 दिसम्बर, 1993

  1. विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन-कौन थे?

(A) भारत और चीन

(B) अमेरिका और सोवियत संघ

(C) जर्मनी और जापान

(D) ब्रिटेन और फ्रांस

  1. ब्लादिमीर लेनिन का संबंध किससे था?

(A) सोवियत संघ

(B) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(D) जर्मनी

  1. स्टालिन संविधान कब लागू हुआ?

(A) 1936 ई० में

(B) 1924 ई० में

(C) 1977 ई० में

(D) 1999 ई० में __

  1. पोलण्ड में सॉलिडेरिटी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?

(A) लैच वलेसा

(B) ब्रेजनेव

(C) मार्शल टीटो

(D) गोमुल्का

  1. किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा?

(A) अमरीकी राष्ट्रपति क्लिंटन

(B) रूसी राष्ट्रपति पुतिन

(C) भारतीय प्रधानमन्त्री वाजपेयी

(D) चीनी राष्ट्रपति

  1. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरान्त कौन-सा देश

महाशक्ति के रूप में उभरा?

(A) जर्मनी

(B) इटली

(C) अमेरिका

(D) चीन

  1. शॉक थेरेपी को अपनाया गया–.

(A) 1990 ई० में

(B) 1991 ई० में

(C) 1989 ई० में

(D) 1992 ई. में

  1. अमेरिका के किस राष्ट्रपति की शांति का नोबेल पुस्कार प्रदान

किया गया है?

(A) बाराक ओबामा

(B) बिल क्लिंटन

(C) जॉर्ज बुश

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. कुवैत को किस राज्य के अवैध चंगुल से मुक्त कराया गया?

(A) इराक

(B) ईरान

(C) पाकिस्तान

(D) सोवियत संघ

  1. किस राज्य में मदरसे चल रहे हैं जहाँ तालिबान को आतंकवाद का

शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है?

(A) अफगानिस्तान

(B) पाकिस्तान

(C) ईरान

(D) इराक

  1. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर हमला किया?

(A) कुवैत

(B) इराक

(C) इरान

(D) तेहरान

19.समाजवादी बाजारी अर्थव्यवस्था किस देश में स्थापित हुई?

(A) सोवियत संघ

(B) पोलैण्ड

(C) चीन

(D) क्यूबा

  1. कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता

(A) संयुक्त राज्य अमरीका

(C) पाकिस्तान

(D) चीन

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(A) इण्डोनेशिया

(B) फिलीपीन्स

(C) सिंगापुर

(D) श्रीलंका

  1. निम्नलिखित में कौन आसियान का सदस्य है?

(A) भारत

(B) इण्डोनेशिया

(C) चीन

(D) पाकिस्तान

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(A) मलेशिया

(B) इण्डोनेशिया

(C) भारत

(D) थाईलैण्ड

  1. दक्षिण-एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में

स्थापित हुआ?

(A) श्रीलंका

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) भूटानរ

  1. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म-सापेक्ष राज्य है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) भूटान

  1. 2014 में भारत-चीन सम्बन्ध सुधारने की ओर किस भारतीय

‘प्रधानमन्त्री ने पहल की?

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) (A) तथा (B) देनों ने

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई?

(A) 1978 में

(B) 1975 में

(C) 1985 में

(D) 1990 में

  1. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मनीला में

(B) जकार्ता में

(C) पेरिस में

(D) वाशिंगटन में

  1. सी०टी०बी०टी० प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया?

(A) 1995

(B) 1996

(C) 1997

(D) 1998

  1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) जेनेवा

(B) बर्लिन

(C) न्यूयार्क

31.निम्नलिखित में से कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) नेपाल

(D) थाईलैण्ड

  1. सार्क का मुख्यालय कहाँ है?

(A) इस्लामाबाद

(B) भारत

(C) भूटान

(D) काठमाण्डू

  1. संयुक्त राष्ट्र पदबन्थ की रचना किसने की?

(A) एफ०डी० रूजवेल्ट

(B) जोसेफ स्टालिन

(D) च्यांग काई शेक

  1. किसी गैर-सरकारी संगठन को तदर्थ मान्यता कौन दे सकता है?

(A) महासचिव

 (B) महासभा का अध्यक्ष

(C) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष

(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष

  1. विश्व व्यापार संगठन निम्नांकित में किस संगठन का उत्तराधिकारी है?

(A) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ

(B) राष्ट्र संघ की परिषद्

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1955

  1. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया?

(A) 1971

(B) 1974

(C) 1980

(D) 1998

  1. नव-उपनिवेशवाद पदबन्ध किसने गढ़ा?

(A) मिस्र के कर्नल नासिर

(B) भारत के जवाहरलाल नेहरू

(C) घाना के० एन० क्रूमाह

(D) चीन के माओ जेदुंग

  1. शान्ति-निर्माण की विधि का प्रयोग सबसे पहले कहाँ हुआ?

(A) कोरिया के युद्ध में

(B) खाड़ी युद्ध में

(C) कांगो के गृह युद्ध में

(D) इराक युद्ध में

  1. भारत का वायु प्रदूषित नगर है

(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) कानपुर

(D) सभी नगर

  1. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है?

(A) सुनीता नारायण

(B) मेधा पाटेकर

(C) आर०के० पचौरी

(D) अरविन्द केजरीवाल

  1. वैश्विक तापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है?

(A) मालद्वीप

(B) बांग्लादेश

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

43.किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया?

(A) तिवारी कमिटी

(B) सिंघवी कमिटी

(C) संघानम कमिटी

(D) स्वर्ण सिंह कमिटी

  1. वैश्वीकरण के बारे में कौन-सा कथन सही है?

(A) वैश्वीकरण सिर्फ आर्थिक परिघटना है।

(B) वैश्वीकरण की शुरूआत 1991 ई० में हुई।

(C) वैश्वीकरण और पश्चिमीकरण समान है।

(D) वैश्वीकरण एक बहुआयामी परिघटना है।

  1. वी०एस० नायपाल कौन थे?

(A) नोबेल पुरस्कार विजेता

(B) व्यापारी

(C) इंजीनियर

(D) मजदूर नेता

  1. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?

(A) 1914 ई०

(B) 1922 ई०

(C) 1929 ई०

(D) 1927 ई०

  1. नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने की दृष्टि से विशेष

महत्व किसका है?

(A) राज्य सभा के प्रस्ताव का

(B) संसद के प्रस्ताव का

(C) लोक सभा के प्रस्ताव का

(D) विधान सभाओं के प्रस्ताव का

  1. प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस तत्व पर

बल देता है?

(A) विवेक

(B) आस्था या अन्ध विश्वास

(C) पुरानी परम्परा

(D) कानूनी दृष्टान्त

  1. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बंदी व्यक्तियों को संवैधानिक

अधिकार दिये गये हैं? .

(A) अनुच्छेद 22 द्वारा

(B) अनुच्छेद 23 द्वारा

(C) अनुच्छेद 33 द्वारा

(D) अनुच्छेद 32 द्वारा

  1. विधान परिषद् के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है?

(A) सभापति

(B) अध्यक्ष

(C) प्रधान

(D) मुखिया

 

  1.  निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है?

(A) अजैव संसाधन

(B) अनवीकरणीय संसाधन

(C) जैव संसाधन

(D) चक्रीय संसाधन

 

  1. इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) राजस्थान

  1. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती?

(A) वैतरणी

(B) स्वर्णरेखा

(C) तापी

(D) कृष्णा

54.अंकलेश्वर क्षेत्र है

(A) असम में .

(B) गुजरात में

(C) राजस्थान में

(D) बिहार में

  1. निम्नांकित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है?

(A) ऐन्थ्रासाइट

(B) हेमाटाइट

(C) लिमोनाइट

(D) मैग्नेटाइट

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना

जाता है?

(A) मैंगनीज

(B) अभ्रक

(C) लौह-अयस्क

(D) लिग्नाइट

  1. भारत में कोयला निक्षेप का लगभग 80 प्रतिशत भाग किस प्रकार

का है?

(A) बिटुमिन्स

(B) एन्थ्रासाइट

(C) लिग्नाइट

(D) पीट

  1. निम्नलिखित कोयला खादानों में से कौन झारखंड में नहीं है?

(A) बोकारो

(B) गिरीडीह

(C) सिंगरौली

(D) झरिया

  1. बैलाडीला किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) बॉक्साइट

(C) लौह-अयस्क

(B) तांबा

(D) सोना

  1. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइप लाइन किस राज्य से होकर नही गुजरती है?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

  1. धारावी मलिन बस्ती स्थित है

(A) कोलकाता में

(B) मुम्बई में

(C) दिल्ली में

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. बिस्कुट-उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है?

(A) कुटीर

(B) उपभोक्ता

(C) वृहत्

(D) प्राथमिक

  1. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है?

(A) सिक्किम में

(B) कर्नाटक में

(C) आन्ध्र प्रदेश में

(D) तमिलनाडु में

  1. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-12 है?

(A) 9वीं

(C) 11वीं

(D) 12वीं

  1. कोलकाता पत्तन स्थित है

(A) कर्नाटक में

(B) ओडिशा में

(C) केरल में

(D) पश्चिम बंगाल में

  1. निम्नलिखित में वह कौन-सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है

जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है?

(A) सड़क परिवहन

(B) रेल परिवहन

(C) जल परिवहन

(D) वायु परिवहन

  1. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया

 (A)9

(B) 12

(C) 18

(D) 14

  1. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई

(A) 1947 में

(B) 1911 में

(C) 1921 में

(D) 1935 में

  1. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है

(A) केरल में

(B) कर्नाटक में

(C) तमिलनाडु में

(D) आंध्र प्रदेश में

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल जन्य है?

(A) नेत्रश्लेष्मला शोध

(B) अतिसार

(C) श्वसन संक्रमण

(D) श्वासनली शोध

  1. किस समिति की अनुशंसा पर भारत में प्रथम बार पंचायती राज

संस्थाओं का गठन किया गया था?

(A) अशोक मेहता समिति

(B) गिरधारी लाल व्यास समिति

(C) सादिक अली समिति

(D) बलवंत राय मेहता समिति

  1. राज्यसभा में प्रतिनिधित्व होता है

(A) केन्द्र का

(C) (A) और (B) दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई?

(A) 1950 ई० को

(B) 1951 ई० को

(C) 1952 ई० को

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. योजना आयोग कौन-सा निकाय था?

(A) संवैधानिक निकाय

(B) गैर-संवैधानिक निकाय

(C) व्यक्तिगत निकाय

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की?

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरसिम्हा राव

(C) राजीव गाँधी

(D) वी०पी० सिंह

  1. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया?

(A) जवाहरलाल नेहरू ने

(B) इन्दिरा गाँधी ने

(C) सरदार पटेल ने

(D) जयप्रकाश नारायण ने

  1. योजना अयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?

(A) नीति आयोग

(B) वित्त आयोग ___

(C) राज्य वित्त आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950 ई० में

(B) 1952 ई० में

(C) 1955 ई० में

(D) 1960 ई० में

(B) राज्यों का

  1. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई?

(A) अटल बिहारी बाजपेयी

(B) इन्द्र कुमार गुजराल

(C) मनमोहन सिंह

(D) एच०डी०देवगौड़ा

  1. भारत में विदेशी नीति के संचालक हैं

(A) डॉ. मनमोहन सिंह

(B) यशवन्त सिंह

(C) वी०पी० सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. किस देश ने भारत पर आक्रमण कर पंचशील का उल्लंघन किया?

(A) चीन

(B) पाकिस्तान

(C) फ्रांस

(D) सं०रा० अमेरिका

  1. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 ई० में कौन-से समझौते पर

हस्ताक्षर हुआ?

(A) फरक्का समझौता

(B) आगरा समझौता

(C) शिमाला समझौता

(D) लाहौर समझौता

  1. मैकमोहन रेखा कहाँ है?

(A) जम्मू-कश्मीर में

(B) अरूणाचल प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में

  1. ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?

(A) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री

(B) जेड०ए० भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री

(C) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. 1975 ई० में आपातकाल की घोषणा करने वाले भारतीय

राष्ट्रपति का नाम है

(A) नीलम संजीव रेड्डी

(B) ज्ञानी जैल सिंह

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है?

(A) अनुच्छेद-350

(B) अनुच्छेद-352

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-368

  1. 1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन-सा नारा दिया?

(A) दहेज हटाओ

(B) गरीबी हटाओ

(C) भ्रष्टाचार हटाओ

(D) बेरोजगारी हटाओ

  1. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) इन्दिरा गाँधी

  1. सुभाषचन्द्र बोस का जन्म कब हुआ?

(A) 23 जनवरी, 1897 को

(B) 25 जनवरी, 1890 को

(C) 30 जनवरी, 1897 को

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. जनसंघ के संस्थापक कौन थे?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) आडवाणी

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) दीनदयाल उपाध्याय

  1. भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित है

(A) गंगा पर

(B) कावेरी पर

(C) सतलज पर. .

(D) सिन्धु पर

  1. भारतीय संसद में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की

माँग की गयी है?

(A) 25 प्रतिशत

(B) 30 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत

(D) 35 प्रतिशत

  1. पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई?

(A) बंगलादेश

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) भूटान

  1. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) अलगाववाद

(C) राष्ट्राय एकता

(D) राष्ट्रीय हीत

  1. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?

(A) 1974 ई० में

(B) 1975 ई० में

(C) 1978 ई० में

(D) 1976 ई० में

  1. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?

(A) मणिपुर

 (B) नागालैण्ड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और कश्मीर

  1. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था?

(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता

(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धान्त

(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती

(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम

  1. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) गुजरात

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

  1. 2015 के बिहार विधान सभा चनाव में किस राजनीतिक दल ने

प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(A) जनता दल (यू०)

(B) कांग्रेस __

(C) बी०जे०पी०

(D) राजद

100. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबन्धन में कौन दल शामिल

नहीं है?

(A) कांग्रेस

(B) राष्ट्रवादी कांग्रेस

(C) रा०जन्द०

(D) भा०ज०पा

(D) के०सी० व्हीयर

download Hindi model set 2 answer sheet  – click here
odel set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 Political Science model paper tags

Bihar board Political Science model paper 2022, class 12th Political Science model paper 2022, Bihar board 12th Political Science simple model paper 2022, inter Political Science model paper 2022, 12th class Political Science model set 2022 full solution, model paper class 12 Political Science solution in Political Science, Bihar board class 12th Political Science objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *