12th Psychology model set – 2 | Bihar board Psychology model paper class 12

12th Psychology model paper

Psychology model paper : below we are going to update Psychology model paper 2 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Psychology simple paper 2 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Psychology model paper set 2 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मनोविज्ञान का मॉडल सेट 2 को हल करेंगे जिसमे 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Psychology model paper class 12 Set – 2

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 2  
TIME :- 2 HOURS 45 minutes    FULL MARK – 70 
समय :- 2 घंटे 45 मिनट Psychology   (मनोविज्ञान)  पूर्णांक – 70 
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 70 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 35 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें |

1.थर्स्टन के अनुसार, बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यताएं उपस्थित होती हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

2.किसने बुद्धि लब्धि के संप्रत्यय को विकसित किया?

(A) बिने

(B) टरमन

(C) स्टर्न

(D) साइमन

3.बुद्धि के किनके सिद्धान्त को एक-कारकीय सिद्धान्त कहा गया

(A) गिलफोर्ड

(B) जेन्सन

(C) थर्स्टन

(D) बिने

4.पास मॉडल का विस्तारित रूप क्या है?

(A) योजना, अवधान भाव, प्रबोधन, सहकालिक अनुक्रमिक

(B) अवधान भाव प्रबोधन, सहकालिक अनुक्रमिक योजना

(C) सहकालिक अनुक्रमिक योजना, अवधान भाव प्रबोधन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. बुद्धि के द्वि-कारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?

(A) चार्ल्स स्पीयरमैन

(B) बिने

(C) रेबर

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. थार्नडाइक ने बुद्धि को कितने वर्गों में विभाजित किया?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) छः

(D) दो

7.वैश्लर ने वयस्क बुद्धि परीक्षण किया

(A) 1964 ई० में

(B) 1963 ई० में

(C) 1961 ई० में

(D) 1955 ई० में

  1. नए एवं मूल्यवान विचारों को देने की क्षमता को कहा जाता है?

(A) बुद्धि

(B) सूझ

(C) अभिक्षमता

(D) सर्जनशीलता

  1. शाब्दिक तर्कना, आंकिक तर्कना किस अभिक्षमता के अन्तर्गत आते

(A) व्यावसायिक अभिक्षमता

(B) आर्ड सर्विसेज अभिक्षमता

(C) सामान्य अभिक्षमता

(D) विभेदक अभिक्षमता

  1. निम्नलिखित में से संस्कृति मुक्त परीक्षण कौन-सा है?

(A) बिने-साइमन परीक्षण

(B) वेश्लेर बुद्धि परीक्षण

(C) कैटेल बुद्धि परीक्षण

(D) इनमें से सभी

  1. फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धान्त में P-0-X मॉडल में 0

प्रतिनिधित्व करता है

(A) दूसरे व्यक्ति को

(B) जिस व्यक्ति की मनोवृद्धि का अध्ययन किया

(C) दूसरी वस्तु को

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. व्यक्तित्व के शीलगण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे करा

गया है?

(A) फ्रायड को

(B) आलपोर्ट को

(C) थार्नडाइक को

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन आनन्द सिद्धान्त से निर्देशित होता है?

(A) अहं

(B) इदं

(C) पराह

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. कौन थार्डनाइक के सीखने का नियम नहीं है?

(A) साहचर्य नियम

(B) तत्परता का नियम

(C) अभ्यास का नियम

(D) प्रभाव का नियम

  1. किसने आत्मसिद्धता की अवधारणा को प्रस्तुत किया?

(A) मास्लो

(B) रोजर्स

(C) फ्रायड

(D) युंग

  1. टाईप सी व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?

(A) आलपोर्ट ने

(B) मारिस ने

(C) फ्रीडमैन ने

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धान्त में केन्द्रीय स्थान दिया है

(A) स्ब को

(B) अचेतन को

(C) अधिगम को

(D) आवश्यकता को

  1. जीवन मूलप्रवृत्ति के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?

(A) एडलर

(B) युग

(C) वाटसन

(D) फ्रायड

  1. जोधपुर बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची को किसने विकसित किया?

(A) मल्लिक एवं जोशी

(B) जोशी एवं सिंह

(C) एम०पी० शर्मा

(D) ए०के० गुप्ता

  1. व्यक्तित्व को अन्तर्मुखी तथा बहिर्मुखी प्रकारों में किसने बाँटा है?

(A) क्रेश्मर

(B) युंग

(C) शेल्डन

(D) एडलर

  1. व्यक्तित्व के नैतिक पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) इदं

(B) अहम

(C) पराहम

(D) अचेतन

  1. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है?

(A) स्व दक्षता को

(B) आत्म गौरव को

(C) आत्म पहचान को

(D) इनमें से सभी

  1. एम०पी०पी०आई० अविष्कारिका किसने विकसित किया?

(A) ऑलपोर्ट

(B) हाथवे तथा मैकिन्ले

(C) आइजेन्क

(D) कैटेल

  1. संवेदनात्मक अहं किससे सम्बन्धित है?

(A) आत्म सम्प्रत्यय

(B) आत्मरक्षा

(C) आत्मसम्मान

(D) उपरोक्त सभी

  1. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक हंस सेली किस क्षेत्र से संबंधित हैं? .

(A) अभिप्रेरकों के संघर्ष के क्षेत्र से।

(B) तनाव के अध्ययन के क्षेत्र से

(C) समाजीकरण के अध्ययन के क्षेत्र से

(D) इनमें से किसी भी क्षेत्र से नहीं

  1. अगर किसी व्यक्ति को मनोवति प्रतिकल से बदलकर अधिक

प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है तो यह एक उदाहरण होगा

(A) असंगत परिवर्तन का

(B) संगत परिवर्तन का

(C) साधारण परिवर्तन का

(D) जटिल परिवर्तन का

  1. सामाजिक दूरी में सम्प्रेषणकर्ता तथा श्रोता के बीच दूरी होती

(A) 18 इन्च से 4 फीट

(B) 4 फीट से 10 फीट

(C) 0 से 10 इन्च

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. स्ट्रेस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?

(A) स्ट्रिक्टर

(B) स्ट्रिक्मटर

(C) स्ट्रैक्चर

(D) स्ट्रिक्र

20, हंस सेली ने तनाव के बारे में कहा है?

(A) तनाव एक अविशिष्ट अनक्रिया है

(B) तनाव एक अतिविशिष्ट अनुक्रिया है

(C) तनाव एक सामाजिक सीखना अनुक्रिया है

(D) तनाव एक समायोजन अनुक्रिया है

  1. जैवप्रतिप्राप्ति या बायोफीडबैक की कितनी अवस्थाएँ होती हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) एक

  1. निम्न में से कौन अफीम से उत्पन्न औषध है?

(A) मॉफिन

(B) हेरोइन

(C) मेथाडोन

(D) इनमें से सभी

  1. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते है

(A) चिन्तन

(B) शिथिलीकरण

(C) अनुकूलन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. द्विध्रुवीय मनोविकृति के कितने प्रकार हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

  1. निम्नांकित में से कौन काय रूप विकार है?

(A) पीड़ा विकार

(B) काय-आर्लेबिता विकार

(C) परिवर्तन विकार

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. किस चिकित्सा में आद्यानुकूलन के नियम प्रयुक्त होते हैं?

(A) मनोगत्यात्मक चिकित्सा

(B) रोगी केन्द्रित चिकित्सा

(C) लोगों चिकित्सा

(D) व्यवहार चिकित्सा

  1. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बराबर दुहराने की

व्याधि को क्या कहते हैं?

(A) आतंक

(B) दुर्भाति ।

(C) सामान्यीकृत दुश्चिंता

(D) मनोग्रसित बाध्यता

  1. विसामान्य कष्टप्रद अपक्रियात्मक और दुःखद व्यवहार को कहा

जाता है

(A) सामान्य व्यवहार

(B) अपसामान्य व्यवहार

(C) विचित्र व्यवहार

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में कौन केफीन नहीं है? ।

(A) कॉफी

(B) चॉकलेट

(C) कफ सिरप

(D) कोको

  1. निम्नलिखित में कौन ओपिऑयड नहीं है?

(A) मोरफीन

(B) कफ सिरप

(C) पीडानाशक गोलियाँ

(D) एल०एल०डी०

  1. निम्नांकित में कौन मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण का नवीनतम

पद्धति है?

(A) DSM-II R

(B) DSM-IV

(C) ICD-9

(D) WHO

  1. मानसिक अस्वस्थता का प्रमुख लक्षण है

(A) उल्टी-सीधी हरकतें करना

(B) पागलपन के लक्षण

(C) सन्तुलित व्यवहार न करना

(D) नई परिस्थिति में घूटन महसूस करना

42, मानव शरीर में काला पित की अधिकता से उत्पन्न होता है?

(A) विषाद

(B) उत्साह

(C) विषाद तथा उत्साह दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. कायरूप विकार निम्न में किससे सम्बन्धित है?

(A) शारीरिक समस्या से

(B) मनोवैज्ञानिक समस्या से

(C) आनुवंशिक समस्या से

(D) दैवीय समस्या से

  1. एनोरेक्सिया नरवोसा का ऐसा विकार है जिसमें रोगी को

(A) भूख अधिक लगती है

(B) भूख कम लगती है

(C) प्यास अधिक लगती है

(D) प्यास कम लगती है

  1. निम्नांकित में से कौन संचार का तत्व नहीं है?

(A) बोलना

(B) सुनना

(C) शारीरिक भाषा

(D) परानुभूति

46.मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का संबंध किस व्यक्ति से है?

(A) फ्रायड

(B) युंग

(C) एडलर

(D) मैसलो

  1. मनोवृत्ति निर्माण को कौन तत्त्व प्रभावित नहीं करता?

(A) श्रोता की विशेषताएँ

(B) विश्वसनीय सूचनाएँ

(C) सामाजिक सीखना

(D) आवश्यकता पूर्ति

  1. श्वसन अभ्यास को योग में क्या कहा जाता है?

(A) मनन

(B) आसन

(C) प्राणायाम

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. पतंजलि के प्रसिद्ध योग-सूत्र में योग के मार्ग हैं

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 9

  1. मन:स्नायु विकृति के रोग का मस्तिष्क लक्षण है

(A) भय

(B) आशंका

(C) रोग

(D) कष्ट

  1. मनोविदलता के रोगी का उपचार होता है

(A) इन्सुलिन से

(B) आघात चिकित्सा से

(C) शल्य क्रिया से

(D) औषधि से

  1. निम्नलिखित में किसे योग के पिता के रूप में आदर प्राप्त है?

(A) महेश योगी

(B) गौतम बुद्ध

(C) महर्षि पतंजलि

(D) रजनीश

  1. मनोवृत्ति परिवर्तन के दो स्तरीय संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने

किया?

(A) मुहम्मद सुलैमान

(B) ए०के० सिंह

(C) एम०एम० मुहसीन

(D) जे०पी० दास

  1. निम्न में से कौन कारक पूर्वधारणा को कम नहीं करता?

(A) अंतर्समूह सम्पर्क

(B) पूर्वाग्रह विरोधी प्रचार

(C) शिक्षा

(D) रूढिबद्ध

  1. अभिवृत्ति के विचारपरक घटक को कहा जाता है?

(A) संज्ञानात्मक पक्ष

(B) भावात्मक पक्ष

(C) व्यवहारात्मक पक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?

(A) समीपता

(B) समानता

(C) असुरक्षा तथा चिंता का भाव

(D) अनुमान

  1. किसने गौण समूह को इस प्रकार परिभाषित किया कि “वैसे समूह जो घनिष्ठता से रहित अनुभव प्रदान करते हैं उन्हें ही गौण समूह कहते हैं”?

(A) कूले

(B) मैकाइवर

(C) ऑगबर्न और निमकॉफ

(D) इनमें से कोई नहीं

58.समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतरा समूह द्वंद्व होता है?

(A) निर्माणावस्था

(B) हो-हंगामा की अवस्था

(C) मानक स्थापित करने की अवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?

(A) पाँच

 (B) चार

(C) तीन

(D) दो

  1. बैंडबैगन प्रभाव किसका एक कारण है?

(A) समूह समग्रता

(B) समूह मानक

(C) समूह ध्रुवीकरण

(D) समह सोच

  1. एक संदर्भ समह के लिए सर्वाधिक वाछित अवस्था है

(A) समूह का आकार

(B) समूह का प्रभाव

(C) समूह की सदस्यता

(D) समह के साथ सम्बद्धता

  1. किसके अन्तर्गत व्यक्ति अपरिचित लोगों के आदेश का पालन

करते हैं?

(A) किलोग्राम

(B) मिलीग्राम

(C) सीलीग्राम

(D) मिलग्राम

  1. विद्यार्थी को महाविद्यालय में निर्धारित डेस में जाना, खेल के मैदान

में खेल के नियमों को अपनाना आदि उदाहरण है

(A) अनुपालन

(B) अनुरूपता

(C) आज्ञापालन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. शोर या ध्वनि को नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता

(A) बेल

(B) माइक्रोबेल

(C) डेसीबेल

(D) डी०पी०

  1. पर्यावरण के विषय में पारंपरिक भारतीय दृष्टिकोण किस परिप्रक्ष्य

(A) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य

(B) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य

(C) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य

(D) इनमें से सभी

  1. साक्षात्कार कौशल वह साधन है जिसके द्वारा मौखिक अथवा

लिखित वार्तालापों की अभिव्यक्ति होती है। यह कथन किसने लिखा है?

(A) सी-आइजनेक

(B) जे०पी० दास

(C) व्हाइट

(D) ट्राम्स

  1. आक्रमण को किसने इस रूप में प्रमाणित किया है? आक्रमण से

तात्पर्य दूसरों के प्रति किए गए सभिप्राय क्षति से होता है”

(A) हिलगार्ड

(B) फ्रायड

(C) बर्कोबिट्ज

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. किस प्रेक्षण में प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ घुल मिल कर घटना

का अवलोकन प्राकृतिक रूप से करता है?

(A) असहभागी

(B) सहभागी

(C) प्रकृतिवादी

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. एक साक्षात्कार में एक पूर्व निर्धारित ……….. प्रश्न श्रृंखला का

अनुगमन किया जाता है।

(A) असंरचित

(B) अर्द्ध संरचित

(C) आभासी संरचित

(D) संरचित

  1. साक्षात्कार में कौन चरण नहीं है?

(A) प्रारंभिक तैयारी

(B) साक्षात्कार में संबंध की प्रगाढ़ता

(C) साक्षात्कार का संचालन या प्रश्नोत्तर सत्र

(D) साक्षात्कार समापन

download Psychology model set 2 answer sheet   – click here
All model set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 Psychology model paper tags

Bihar board Psychology model paper 2022, class 12th Psychology model paper 2022, Bihar board 12th Psychology simple model paper 2022, inter Psychology model paper 2022, 12th class Psychology model set 2022 full solution, model paper class 12 Psychology solution in Hindi, Bihar board class 12th Psychology objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *