12th Geography model set – 5 | Bihar board Geography model paper class 12

12th geography model paper

Geography model paper : below we are going to update Geography model paper 5 class 12 Bihar board with solution. you can download 12th Geography simple paper 5 in free of cost.

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

Bihar board Geography model paper set 5 class 12 : प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड अपना नया मॉडल पेपर जारी करता है जिस से हमें परीक्षा की पूरी पैटर्न की जानकारी मिल जाती है और साथ ही उन मॉडल पेपर से बहुत सरे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाता है।  इस से हमें यह पता चल जाता है की मॉडल पेपर हमारे लिए कितना जरुरी है तो इस लिए हम इस इस पोस्ट में बिहार बोर्ड भूगोल का मॉडल सेट 5 को हल करेंगे जिसमे 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा|

Bihar board Geography model paper class 12 Set – 5

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022 (ANNUAL)
  MODEL SET  – 5  
TIME :- 2 HOURS 45 minutes    FULL MARK – 70
समय :- 2 घंटे 45 मिनट Geography  (भूगोल)  पूर्णांक – 70
 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 70 तक प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है | आपको किन्हीं 35 प्रश्नों के उत्तर देने हैं | अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को ओ० एम० आर० शीट पर चिन्हित करें |

1.नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?

(A) रैटजेल

(B) टेलर

(C) हम्बोल्ट

(D) ब्लाश ‘सम्भववाद

2.शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने किया?

(A) विडाल डि लॉ ब्लाश

(B) लुसियन फैबरे

(C) फ्रांसिस बेकन

(D) जीन ब्रुन्स

3.भूगोल का जनक माना जाता है

(A) यूनान को

(B) एशिया को

(C) अफ्रीका को

(D) इनमें से कोई नहीं

4.निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) उत्तरी अमेरिका

5.निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) फ्रांस

(C) जापान

(D) लैटविया

6.भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?

(A) 5

(B) 15

(C) 12

(D) 0.4

7.निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?

(A) दक्षिण अमेरिका

(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह)

(C) अफ्रीका

(D) एशिया

8.प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है

(A) 15 से 59 वर्ष

(B) 10 से 40 वर्ष

(C) 20 से 60 वर्ष

(D) 5 से 35 वर्ष

9.निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?

(A) 0-14 वर्ष

(B) 15-59 वर्ष

(C) 60 वर्ष से अधिक

(D) 90 वर्ष से अधिक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) भारत

(C) नार्वे

(D) चीन

  1. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है

(A) फूल से

(B) अत्र से

(C) दाल से

(D) फल एवं सब्जी से

12.शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?

(A) रोगी

(B) ज्वार

(C) मूंगफली

(D) गन्ना

  1. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?

(A) 5°C-10°C

(B) 10° C -20°C

(C) 20°C-30°C

(D) 30°C-40°C

  1. ब्राजील में कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?

(A) फेजेण्डा

(B) एजेण्डा

(C) निल्पा

(D) लदांग

15.निम्न में कौन खाद्य फसल है? ‘

(A) गेहूँ

(B) गन्ना

(C) कॉफी

(D) चुकन्दर

16.निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है?

(A) अजेंटाइना के पंपास क्षेत्र

(B) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र

(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र

(D) अमेजन बेसिन

17.निम्न में से कौन-सी कषि के प्रकार का विकास यरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया?

(A) कोलखोज

(B) अंगूरोत्पादन

(C) मिश्रित कृषि

(D) रोपण कृषि

  1. बागाती कृषि सर्वाधिक मात्रा में कहाँ विकसित है?

(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(B) अमेजन बेसिन

(C) मध्य अमेरिका

(D) कांगो बेसिन

  1. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है.

(A) एन्थेसाइट

(B) बिटुमिनस

(C) लिग्नाइट

(D) पीट

  1. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?

(A) कॉफी

(B) चाय

(C) गेहूँ

(D) कपास

  1. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों का

कच्चे माल का उत्पादन करता है?

(A) कुटीर उद्योग

(B) छोटे पैमाने के उद्योग

(C) आधारभूत उद्योग

(D) स्वच्छंद उद्योग

22.निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक

(A) बाजार

(B) पूँजी

(C) जनसंख्या घनत्व

(D) ऊर्जा

  1. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?

(A) आखेट

(B) मछली पकड़ना

(C) कृषि

(D) व्यापार

  1. शिक्षा, कानून क्रियाकलाप हैं.

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थक

  1. तृतीय क्रियाकलाप से संबंधित है

(A) व्यापार

(B) परिवहन

(C) संचार और सेवाएँ

(D) इनमें से सभी

26.ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) वियना

(B) जकार्ता

(C) हनोई

(D) जेनेवा

  1. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?

(A) रे-टोमिलिंसन

(B) जॉन बार्जर

(C) टिम-बर्नस-ली

(D) विंट सर्फ

  1. ‘बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है

(A) दूध

(B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

(C) पेट्रोलियम

(D) जल

  1. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है?

(A) केप मार्ग

(B) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग

(C) उत्तरी अटलांटिक मार्ग

(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

  1. संसार के अधिकांश महान पत्तन इस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं

(A) नौसेना पत्तन

(B) विस्तृत पत्तन

(C) तैल पत्तन

(D) औद्योगिक पत्तन

  1. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक

होता है?

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) कहवा

(D) चावल

32.माराकाइबो पत्तन निम्न में से किस देश में अवस्थित है?

(A) वेनेजुएला

(B) ईरान

(C) जापान

(D) कनाडा

33.विश्व के किस देश से होने वाले निर्यात में वस्तुओं की सबसे अधिक विविधता है?

(A) जापान

(B) जर्मनी

(C) चीन

(D) भारत

  1. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है?

(A) पिग्मी

(B) माओरी

(C) बुशमैन

(D) इनमें से कोई नहीं

35.बाबाबूदन पहाड़ी है

(A) कर्नाटक में

(B) गोवा में

(C) झारखंड में

(D) ओडिसा में

36.निम्नांकित में कौन-सा पठारी नगर है?

(A) नागपुर

(B) आबू

(C) मॉस्को

(D) फिलाडेल्फिया

37.निम्नलिखित राज्यों में किसका (0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है?

(A) हरियाणा

(B) गुजरात

(C) पंजाब

(D) हिमाचल प्रदेश

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात है?

(A) 950

(B) 930

(C) 943

(D) 960

39.क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

40.किस अवधि में जनसंख्या वृद्धि का हास हुआ?

(A) 1921 से 1951 तक

(B) 1901 से 1911 तक

(C) 1911 से 1921 तक

(D) 1981 से 2001 तक

  1. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?

(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना

(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक

(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

  1. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं

(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(C) शांति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु भारत में

43.निम्नलिखित केन्द्र-शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है?

(A) लक्षद्वीप

(B) चंडीगढ़

(C) दमन और दीव

(D) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है?

(A) पटना

(B) आगरा

(C) भोपाल

(D) कोलकाता

  1. भारत में केन्द्र-शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?

(A) 7

(B) 9

(C) 28

(D) 10

  1. भिलाई किस वर्ग का नगर है?

(A) औद्योगिक नगर

(B) व्यापारिक नगर

(C) खनन नगर

(D) परिवहन नगर

  1. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है?

(A) कृष्णा डेल्टा

(B) गंगा डेल्टा

(C) नर्मदा डेल्टा

(D) कावेरी डेल्टा

  1. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?

(A) निम्न उत्पादकता

(B) विखडित

(C) अनियमित मानसून

(D) उपरोक्त सभी

49.नीलगिरी पहाड़ी कहाँ अवस्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

  1. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) छत्तीसगढ़

51.हरित क्रांति सम्बन्धित है

(A) खाद्यान्न उत्पादन से

(B) चाय उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है?

(A) नर्मदा नदी

(B) गंगा नदी

(C) कोसी नदी

(D) दामोदर नदी

  1. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है?

(A) सिंधु

(B) महानदी

(C) सुवर्ण रेखा

(D) कोसी

  1. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?

(A) नर्मदा बेसिन

(B) गोदावरी बेसिन

(C) माही बेसिन

(D) तापी बेसिन

  1. सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है

(A) गंगा डेल्टा

(B) कृष्णा डेल्टा

(C) गोदावरी डेल्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

56.रावतभाटा परमाणु ऊर्जा-संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है?

(A) राजस्थान

(B) कर्नाटक

(C) उत्तर प्रदेश

(D) आन्ध्र प्रदेश

57.निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है?

(A) कोयला

(B) खनिज तेल

(C) जलविद्युत

(D) सौर ऊर्जा

58.मौसाबी श्रेणी का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(A) लौह-अयस्क

(B) कोयला

(C) ताँबा

(D) सोना

  1. सिंगरौली किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कोयला

(B) लोहा

(C) तांबा

(D) हीरा

  1. तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) महाराष्ट्र में

(C) कर्नाटक में

(D) गुजरात में

  1. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है?

(A) लोहा-इस्पात

(B) एल्युमीनियम

(C) सीमेंट

(D) सूती वस्त्र

  1. बोकारो इस्पात केन्द्र है

(A) मिश्रित क्षेत्र में

(B) निजी क्षेत्र में

(C) सार्वजनिक क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है

(A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

(B) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

(C) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर

(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

64.भारतीय रेल की शुरुआत हुई

(A) 1853 में

(B) 1753 में

(C) 1863 में

(D) 1760 में

65.किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी?

(A) 2000

(B) 1998

(C) 1988

(D) 1978

  1. भारत में चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है

(A) सीमांत मार्ग

(B) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(C) एक्सप्रेस-वे

(D) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

  1. उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है

(A) लेह-कन्याकुमारी

(B) पठानकोट-त्रिवेन्द्रम

(C) श्रीनगर-कन्याकमारी

(D) श्रीनगर-त्रिवेन्द्रम

68.वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था?

(A) यूनाइटेड अरब अमीरात

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) चीन

(D) जर्मनी

  1. ध्वनि प्रदूषण का मापन होता है

(A) ओम मीटर

(B) एम्पीयर

(C) बैकरल

(D) डेसीबल

70.औद्योगीकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

download Geography model set 5 answer sheet   – click here
All model set  Next model set 

Bihar board inter all subjects model paper & important question

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Class 12 geography model paper tags

Bihar board geography model paper 2022, class 12th geography model paper 2022, Bihar board 12th geography simple model paper 2022, inter geography model paper 2022, 12th class geography model set 2022 full solution, model paper class 12 geography solution in Hindi, Bihar board class 12th geography objective model question.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *