Economics objective questions in Hindi, 12th class ka economics ka objective, economics important question in Hindi, 12th economics ka objective question Bihar board, economics objective question pdf, economics objective questions class 12, economics ka question answer, Bihar board economics book class 12 full solution in Hindi, Bihar board economics objective questions answers, economics class 12 chapter 3 in Hindi, Bihar board economics questions answers chapter 3, 12th economics chapter 3 all objective question. economics vvi question chapter 3, chapter 3 economics class 12 vvi question Bihar board, Bihar board economics ka objective question,अर्थशास्त्र कक्षा 12
Economics class 12 books

Economics Objective Questions Answers for Bihar board

Economics objective questions in Hindi, 12th class ka economics ka objective, economics important question in Hindi, 12th economics ka objective question Bihar board, economics objective question pdf, economics objective questions class 12, economics ka question answer, Bihar board economics book class 12 full solution in Hindi, Bihar board economics objective questions answers, economics class 12 chapter 3 in Hindi, Bihar board economics questions answers chapter 3, 12th economics chapter 3 all objective question. economics vvi question chapter 3, chapter 3 economics class 12 vvi question Bihar board, Bihar board economics ka objective question,अर्थशास्त्र कक्षा 12

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र

भाग-A UNIT- 3  

 उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति 

12th economics chapter 3 | Bihar board economics book full solution


12th economics chapter 3 complete questions answers in Hindi. Bihar board economics class 12 chapter 3 notes & pdf download free

economics chapter 3 all objective qeustions

1. एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिए माँग की लोच (e) हर बिंदु पर होती है

(A)e=0                            (B) e= 1

(C) e = infinite             (D) e= स्थिर राशि


2. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है

(A) P> AR > MR              (B) P < AR < MR

(C) (AR = P) > MR          (D) P = AR = MR


3. उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य है-

(A) संसाधनों को इकट्ठा करना

(B) उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना

(C) उत्पादन के खतरे को वहन करना

(D) इनमें सभी


4. कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब

(A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो

(B) आगतों की कीमतों में कमी हो

(C) प्रति इकाई कर लगाया जाए

(D) केवल (A) एवं (B)


5. इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंतर्गत नहीं रख सकते?

(A) नदी.                   (B) जंगल

(C) खदान                (D) मशीन


6. औसत उत्पाद वक्र की आकृति होती है

(A) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की      (B) उल्टे ‘U’ की

(C) अंग्रेजी अक्षर S’ को        (D) उल्टे ‘S’ की


7. किसी फर्म का मूल्य वर्धित होना है

(A) उत्पादन का मूल्य मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य

(B) उत्पादन के किसी चरण में कारकों का निवल योगदान

(C) कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि

(D) केवल (A) एवं (B)


8. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP)

(A) औसत उत्पाद के समान होता है

(B) औसत उत्पाद से कम होता है

(C) औसत उत्पाद से अधिक होता है

(D) इनमें से सभी


9. उत्पादन बंद कर देने पर निम्न में से कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थिर लागत बढ़ जाती है

(B) परिवर्तनशील लागत कम हो जाती है

(C) परिवर्तनशील लागत शून्य हो जाती है

(D) स्थिर लागत शून्य हो जाती है


12th economics ka objective questions

10. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के समानान्तर होता है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता                 (B) एकाधिकार

(C) एकाधिकार प्रतियोगिता     (D) इनमें से सभी


11. फर्म को लाभ मिलता है जब

(A) AR > AC              (B) AC > AR

© AR = AC                (D) इनमें से कोई नहीं


12. किसी परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई का या कम इकाई का प्रयोग करने से कुल उत्पाद में अन्तर आता है वह कहलाता है

(A) सीमांत उत्पाद          (B) औसत उत्पाद

(C) कुल उत्पाद              (D) इनमें सभी


13. परिवर्तनशील साधन के प्रति इकाई उत्पादन को कहा जाता है।

(A) सीमांत उत्पाद           (B) औसत उत्पाद

(C) (A) एवं (B) दोनों      (D) इनमें सभी


14. उपादानों एवं उत्पादों के फलनात्मक संबंध को क्या कहते हैं?

(A) उत्पादन फलन     (B) औसत उत्पाद

(C) सीमांत उत्पाद       (D) इनमें सभी


15. उत्पादन फलन के निम्नलिखित मान्यताएँ कौन-सी है?

(A) उत्पादन फलन का संबंध निश्चित समयावधि से होता

(B) अल्पकाल में उत्पादन के कुछ साधन स्थिर तथा अन्य परिवर्तनशील होते हैं

(C) अल्पकाल में तकनीकी स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता

(D) इनमें सभी


16. उत्पादन फलन के निम्न प्रकार कौन-से है?

(A) परिवर्तनशील अनुपात उत्पादन फलन

(B) समान अनुपात उत्पादन फलन

(C) अल्पकालीन उत्पादन फलन

(D) इनमें सभी


17. “आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादन है?” किसने कहा?

(A) थामस             (B) एच० स्मिथ

(C) एली                  (D) इनमें सभी


18. उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है?

(A) कुल उत्पाद           (B) सीमांत उत्पाद

(C) औसत उत्पाद       (D) इनमें सभी


19. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है?

(A) कीमत का                      (B) कुल व्यय का

(C) उत्पत्ति के साधनों का   (D) इनमें से कोई नहीं


12th economics ka objective questions

20. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(A) साधनों की सीमितता

(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


21. दीर्घकाल में पूर्ति की लोच__

(A) अधिक लोचदार      (B) लोचदार

(C) पूर्ण लोचदार           (D) इनमें कोई नहीं


22. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है?

(A) माँग के नियम से

(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से

(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा

(D) माँग की लोच


23. किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा?

(A) प्रथम अवस्था       (B) द्वितीय अवस्था

(C) तृतीय अवस्था      (D) इनमें से कोई नहीं


24. परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में__

(A) औसत उत्पादन गिरता है

(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है

(C) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ता है

(D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है


25. जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटना आरंभ करता है वह कौन- सा वक्र कहलाता है?

(A) APP            (B) MP

(C) TPP            (D) इनमें सभी


26. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल में

(D) अति दीर्घकाल में


27. औसत स्थिर लागत वक्र अक्षों को__

(A) छूता नहीं है                (B) छूता है

(C) (A) और (B) दोनों   (D) इनमें सभी


28. औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है

(A) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन की मात्रा का

(B) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन का गुणनफल होता है

(C) (A) एवं (B) दोनों               (D) इनमे सभी


12th economics ka objective questions

29, औसत उत्पाद वक्र की आकृति कैसी होती है?

(A) उल्टे U के समान होती है   (B) U के समान होती है

(C) चपटा होती है                     (D) इनमें कोई नहीं


30, औसत लागत बराबर__

(A) कुल लागत / कुल उत्पादन

(B) कुल उत्पादन – कुल लागत

(C) कुल लागत + कुल उत्पादन

(D) इनमें सभी


31. सीमांत लागत वक्र औसत परिवर्तन लागत को काटता है

(A) न्यूनतम बिन्दु पर

(B) अधिकतम बिन्दु पर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनके सभी


32. दीर्घकाल में सभी लागत होती हैं

(A) परिवर्तनशील                (B) स्थिर

(C) (A) और (B) दोनों     (D) इनमें सभी


33.किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में ‘समय तत्त्व’ का विचार प्रस्तुत किया?

(A) वालरस             (B) जे० के० मेहता

(C) मार्शल               (D) रिकार्ड


34. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) स्थायी मूल्य      (B) अति अल्पकालीन मूल्य

(C) सामान्य मूल्य   (D) इनमें से सभी


35. निम्न में से किस नियम की व्याख्या अल्पकालीन उत्पादन फलन द्वारा की जाती है?

(A) मांग के नियम        (B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम

(C) पैमाने के प्रतिफल   (D) मांग की लोच


NEXT CHAPTER


Economics objective class 12th

economics objective class 12th, economics 12th class objective 2020, 12th class ka economics objective, economics 12th class bihar board objective question, class 12th economics objective, class 12th economics objective question, economics 12th class objective 2020, 12th class ka economics objective, economics 12th class Bihar board objective question, अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न, अर्थशास्त्र कक्षा 12, बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र का प्रश्न हिंदी में , अर्थशास्त्र ( चैप्टर ) chapter 3 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

sl.no. subjects name
01 👉bihar board history class 12
02 👉bihar board pol. science class 12
03 👉bihar board geography class 12
04 👉bihar board psychology class 12
05 👉bihar board economics class 12
06 👉bihar board sociology class 12
07 👉bihar board home science class 12
08 👉bihar board hindi class 12
09 👉bihar board english class 12

12th economics ka objective questions Bihar board

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *